Ad

new holland tractor

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत क्या-क्या हैं ?

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत क्या-क्या हैं ?

आजकल के नए दौर में जमाना मशीनीकृत हो गया है। खेती में ट्रैक्टर किसान का सबसे बड़ा सहयोगी किसान है। इसलिए किसान को अप ने कृषि कार्यों को करने के लिए ट्रैक्टर की अत्यंत आवश्यकता होती है। 

अब ऐसे में अगर आप एक बेहतरीन प्रदर्शन वाला ट्रैक्टर खरीदने के इच्छुक हैं। अपने इस लेख में आज हम आपके लिए New Holland 3630 TX Plus ट्रैक्टर की जनकारी लेकर आए हैं। 

कंपनी का यह ट्रैक्टर 50 HP के साथ 2300 RPM उत्पन्न करने वाले 2991 सीसी इंजन के साथ आता है।

New Holland 3630 TX Plus की शानदार परफॉर्मेंस

New Holland कंपनी के ट्रैक्टर, हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि यंत्र अपने शानदार परफॉर्मेंस की वजह से किसानों की पहली पंसद बने हुए है। 

New Holland ट्रैक्टर फ्यूल एफिशीएंट टेक्नोलॉजी वाले इंजन के साथ आते हैं, जो कम ईंधन खपत के साथ खेती के समस्त कार्यों को सुगम बनाते हैं। यदि आप भी एक किसान हैं और शानदार प्रदर्शन देने वाला ट्रैक्टर खरीदने का विचार बना रहे हैं। 

आज हम आपके लिए न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की जनकारी लेकर आए है। New Holland कंपनी का यह ट्रैक्टर 50 HP के साथ 2300 RPM उत्पन्न करने वाले 2991 सीसी इंजन के साथ आता है।

ये भी पढ़ें: NEW HOLLAND TD 5.90 FULL स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस की क्या-क्या विशेषताऐं हैं ?

New Holland 3630 TX Plus ट्रैक्टर में आपको 2991 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP (हॉर्स पावर) उत्पन्न करता है। 

New Holland कंपनी का यह ट्रैक्टर 50 HP पावर अधिकतम पीटीओ के साथ आता है। इस न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर का इंजन 2300 आरपीएम उत्पन्न करता है। इस ट्रैक्टर में आपको Dry type एयर फिल्टर दिखने को मिल जाता है। 

कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 31.60 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 14.86 kmph रिवर्स स्पीड के साथ बाजार में पेश किया है। 

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 1700/ 2000 (Optional) निर्धारित की गई है। साथ ही, यह ट्रैक्टर 2080 किलोग्राम कुल भार के साथ आता है। 

कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2045 MM व्हीलबेस में तैयार किया है। इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 445 MM निर्धारित किया गया है।

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस के फीचर्स ?

New Holland 3630 TX Plus ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग दिखने को मिल जाता है। इस ट्रैक्टर के अंदर 8 Forward + 2 Reverse/ 12 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स प्रदान किया गया है। 

न्यू हॉलैंड कंपनी के New Holland 3630 TX Plus ट्रैक्टर में Double Clutch with Independent Clutch Lever क्लच आता है। इसमें Fully Constant mesh / Partial Synchro mesh टाइप ट्रांसमिशन प्रदान किया गया है।

न्यू हॉलैंड कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil Immersed Multi Disc ब्रेक्स के साथ आपको देखने को मिल जाता है। न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर 4 WD मतलब फोर व्हील ड्राइव में आता है। 

इसमें 9.5 x 24 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 / 16.9 x 28 रियर टायर दिए गए है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको हाइड्रॉलिकली कंट्रोल वाल्व, स्काईवॉच™, आरओपीएस और कैनोपी, 12 + 3 क्रीपर स्पीड, हाई स्पीड एडिशनल पीटीओ, एडजस्टेबल फ्रंट एक्सल और भारी भार उठाने की क्षमता जैसे बेहतरीन फीचर्स दिखने को मिल जाते हैं।

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस की कीमत / new holland 3630 special edition price

भारत में New Holland 3630 TX Plus ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत New holland 3630 Price 8.20 लाख से 8.75 लाख रुपये रखी गई है।

इस न्यू हॉलैंड 4WD ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है। कंपनी अपने इस New Holland 3630 TX Plus 4wd ट्रैक्टर के साथ 6000 घंटे या 6 साल की वारंटी प्रदान करती है।

New Holland 3630 TX प्लस आता है दमदार इंजन के साथ 

New Holland 3630 TX प्लस आता है दमदार इंजन के साथ 

New Holland 3630 TX Plus, ट्रैक्टर 55 HP श्रेणी का बड़ा ट्रैक्टर है। ये ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ कंपनी ने बनाया है। 

ये ट्रैक्टर खास कर किसान भाइयों आपकी खेती को आसान बनाने के लिए बनाया है जिससे खेत में अधिक जोर या ताकत वाले कार्यों को करने में समय की बचत और आसानी होगी।  

इस ट्रैक्टर में कंपनी ने कई नए फीचर्स प्रदान किये है जो इस ट्रैक्टर को और ट्रैक्टर्स से अलग बनता है। किसान भाइयों अगर आपको भारी उपकरणों को खींचने या भार ढ़ोने के लिए ट्रैक्टर की आवश्यकता है तो New Holland 3630 आपके लिए उत्तम ट्रैक्टर बन सकता है। 

New Holland 3630 ट्रैक्टर की प्रमुख विशेषताएं क्या है?

New Holland 3630 ट्रैक्टर की चमत्कारी विशेषताएं इस ट्रैक्टर को ऐसे किसान के लिए एक आदर्श विकल्प बनाती हैं जो अपनी खेती को बेहतर बनाना चाहते हैं और अपने कृषि व्यवसाय में बड़ी जीत हासिल करना चाहते हैं। 

3630 new holland hp पावर भी आपको शानदार मिल जाती है। new holland 3630 price भी किसानो के बजट के आधार पर निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए बहुत किफायती हैं न्यू हॉलैंड New Holland के ये ट्रैक्टर

new holland 3630 में क्या अधिक है? 

ये ट्रैक्टर खेती का जादूगर है जो आपके खेती के कार्यों को आसान बना देगा 55 HP श्रेणी की शक्ति से दहाड़ने वाले एक कुशल और उत्तम दर्जे के इंजन के साथ, यह शक्तिशाली और आधुनिक तकनीक से भरा हुआ ट्रैक्टर किसानों के लिए एकदम सही साथी है।

3630 new holland hp और ईंधन क्षमता कैसी है?

New Holland 3630 में 3 सिलेंडरों का शक्तिशाली इंजन है, जो 2000 आरपीएम उत्पन्न करता है। इंजन अत्यधिक ईंधन कुशल है, बड़े किसानों के लिए लागत प्रभावी संचालन प्रदान करता है। 

इसके अलावा, ड्राई क्लीनर एयर फिल्टर के साथ इंजन धूल रहित रहता है, जिससे यह सुचारू रूप से और कुशलता से संचालित होता है। इंजन को ठंडा रखने के लिए ट्रैक्टर में स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड वाटर कूल्ड सिस्टम दिया गया है। 

new holland 3630  में 60 लीटर की बड़ी ईंधन टैंक क्षमता है, जिससे यह बिना किसी परेशानी के लंबे समय तक काम कर सकता है। इसके अलावा, ट्रैक्टर में उन्नत विशेषताएं हैं, 

यह सुनिश्चित करते हुए कि ट्रैक्टर सुचारू रूप से और प्रभावी ढंग से काम करता है, जिससे समय और प्रयास की बचत होती है। 3630 new holland hp क्षमता शानदार है ये ट्रैक्टर 55 एचपी श्रेणी का ट्रैक्टर है।  

ट्रांसमिशन

New Holland 3630 TX Plus  ट्रैक्टर में ट्रांसमिशन कांस्टेंट MESH दिया है साइड शिफ्ट गियरबॉक्स होने से चालक को ट्रैक्टर के गियर बदलने में आसानी होती है। ट्रैक्टर में 12 8F+2R और ऑप्शन में 12F+3R के लिए गियरबॉक्स प्रदान किये गए है। 

अधिक गति विक्लप होने से ट्रैक्टर कम समय में ज्यादा क्षेत्र को कवर करता है जिससे किसान के समय की बचत होती है। उन्नत ट्रांसमिशन सिस्टम ट्रैक्टर को सुचारू और आसान कामकाज प्रदान करने में सक्षम बनाता है। 

पीटीओ पावर

New Holland 3630 TX Plus  ट्रैक्टर में उच्च-प्रदर्शन PTO Hp सभी संलग्न उपकरणों की निर्बाध हैंडलिंग सुनिश्चित करता है। ट्रैक्टर का पीटीओ 507HP पावर का दिया गया है। 

पीटीओ की गति 540 आरपीएम है और रिवर्स पीटीओ भी इस ट्रैक्टर में आपको मिलता है। ट्रैक्टर का पीटीओ उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है।  

ट्रैक्टर का पीटीओ एचपी क्षमता इसे किसानों को एक सहज और कुशल खेती का अनुभव कराती है। इसका उन्नत पीटीओ सिस्टम और आसान हैंडलिंग इसे किसी भी किसान के बेड़े के लिए एक विश्वसनीय और मूल्यवान जोड़ बनाते हैं।

स्टीयरिंग और ब्रेक प्रकार कैसे है?

New Holland 3630 TX Plus  ट्रैक्टर में स्टीयरिंग पावर स्टीयरिंग दिया गया है। पावर स्टीयरिंग होने से ट्रैक्टर के चालक को ट्रैक्टर को चलने में भी मजा आता है पावर स्टीयरिंग से कम जगह में भी ट्रैक्टर आसानी से घूम जाता है। 

पावर स्टीयरिंग होने से सड़क पर भी ट्रैक्टर को नियन्तण आसान हो जाता है। इस से जब आप खेत में काम करते है उस समय ट्रैक्टर सँभालने में आसानी होती है।  

तेल में डूबे हुए ब्रेक ट्रैक्टर होने से ट्रैक्टर को कठिन परिस्थितियों को भी पार करने में मदद मिलती हैं। उदाहरण के लिए ढलानों, चिकनी जगह और सड़क पर नियंत्रण करने में आसानी मिलती हैं। 

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुए ये 7 दमदार नए ट्रैक्टर

टायर्स

New Holland 3630 TX Plus  ट्रैक्टर में मजबूत, बड़े आकार के टायर हैं जो किसी भी सतह पर आसानी से ट्रैक्टर को नियंत्रित कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर में फ्रंट टायर्स साइज 7.50x16 / 9.5x24 है और रियर टायर्स का साइज 14.9x28 /16.9x28 है।   ये टायर खुली जगहों, जंगली क्षेत्रों और मैला मैदान में स्थिरता और कर्षण प्रदान करते हैं। 

साथ ही, टायरों में एक विशेष ट्रेड डिज़ाइन होता है जो मिट्टी के संघनन को कम करता है और कर्षण को बढ़ाता है।

हाइड्रोलिक्स लिफ्टिंग कैपेसिटी 

ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1700/2000 किलोग्राम है। ट्रैक्टर में अधिक लिफ्टिंग कैपेसिटी क्षमता होने से ट्रैक्टर आसानी से भारी से भारी वजन को भी उठा सकता है। 

इस ट्रैक्टर में उपकरणों को संचालित करने के लिए सटीक हाइड्रोलिक्स दिया गया है। ट्रैक्टर में नई तकनीक के सेंसिंग पॉइंट्स आपको लिफ्टिंग सिस्टम में मिलते है। 

new holland 3630 super 55 hp price ?

new holland 3630 super 55 hp price की बात करे तो  new holland 3630 super 55 hp price 795 - 850 लाख रूपए तक है। बड़े किसानों और ढ़ुलाई के कार्यों के लिए ये ट्रैक्टर बहुत उत्तम है। 

तो किसान भाइयों ये  55 HP श्रेणी में ट्रैक्टर बहुत ही उत्तम ट्रैक्टर है। हमारे हिसाब से ये ट्रैक्टर बाजार में किसी भी ऐसे व्यक्ति के लिए शीर्ष ट्रैक्टरों में से एक है जो किसी ऐसी चीज की तलाश में है जो उन्हें जरूरत के समय निराश न करे।

new holland 3630 super 55 hp price भारत के किसानों के बजट के आधार पर निर्धारित किया गया है।

किसानों के लिए बहुत किफायती हैं न्यू हॉलैंड New Holland के ये ट्रैक्टर

किसानों के लिए बहुत किफायती हैं न्यू हॉलैंड New Holland के ये ट्रैक्टर

किसान भाइयों के लिए ट्रैक्टर खेती की जान हैं। आज के जमाने में ट्रैक्टर के बिना खेती की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ट्रैक्टर केवल खेती का ही काम नहीं करता बल्कि किसानों के अनेक महत्वपूर्ण काम करता है। साथ ही किसानों की आमदनी का एक साधन भी है। किसान भाई चाहे तो ट्रैक्टर से किराये पर जुताई का काम कर सकते हैं। माल ढुलाई का भी काम कर सकते हैं। गांवों व खेतों के बीच से सामान की ढुलाई का काम ट्रैक्टर से ही किया जा सकता है। ऐसे किसान भाइयों को कम दामों में, कम खपत वाला, टिकाऊ, मजबूत, जीरो मेंटीनेंस वा ऐसा ट्रैक्टर चाहिये जो किसी भी सूरत में बीच रास्ते में धोखा न दे। ऐसे ही भरोसेमंद ट्रैक्टर का नाम है न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर। न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर कंपनी ने छोटे बड़े किसानों सभी की जरूरतों को देखते हुए भरोसेमंद ट्रैक्टर बाजार में उतारे हैं। अपनी खूबसूरती के कारण न्यू हॉलैंड (New Holland) ट्रैक्टर किसानों के बीच अच्छे खासे लोकप्रिय हैं। इन ट्रैक्टरों को खरीदने वाले किसानों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

घर बैठे ट्रैक्टर की देखभाल करने की तकनीक

किसानों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए न्यू हालैंड (New Holland) हमेशा स्मार्ट तकनीक का इस्तेमाल करती है। इस घर पर बैठे किसान को ट्रैक्टर की देखभाल करने के लिए कंपनी ने स्काई वॉच ऐप की सुविधा दी है। इस ऐप से किसान अपने मोबाइल के माध्यम से ट्रैक्टर को कहीं से भी ट्रैक कर सकते हैं। यह स्काई वॉच ऐप ट्रैक्टर के प्रदर्शन और ईंधन की खपत का भी पता लगाती है। अब, आपको ट्रैक्टर की चोरी के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। न्यू हॉलैंड स्काई वॉच एंटी थेफ्ट फीचर के साथ आता है। ट्रैक्टर मालिक को ईंधन, पुर्जे और ट्रैक्टर चोरी के मामले में एसएमएस से जानकारी मिल जाती है।इसके अलावा खेत की जुताई का समय और खेत का रकबा भी इससे जानकर अपना पूरा किराया ले सकते हैं।

क्यों सबसे अलग हटकर है न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर (New Holland)

सख्त जमीन, पथरीली जमीन,पठारीय क्षेत्रों की जमीन सहित सभी तरह की जमीन में आसानी से लम्बे समय तक जुताई करने वाले और माल ढुलाई में बेजोड़ ट्रैक्टरों के अनेक वेरियंट मॉडल उतारे हैं। कंपनी ने इन ट्रैक्टरों की कीमत को तय करते समय किसानों के बजट का भी पूरा-पूरा ख्याल रखा है। ताकि ट्रैक्टर खरीदने से उनको किसी तरह की परेशानी न हो। आइये जानते हैं कंपनी के कुछ चुनिंदा मॉडल के ट्रैक्टरों की खास खूबियों को, जो अन्य कंपनियों से अलग हटकर काम करते हैं।

ये भी पढ़ें:
सिम्बा -30 : न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर इंडिया कंपनी ने भारतीय किसानों के अनुरूप एक नया कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर लॉन्च किया 30HP की उप-श्रेणी में

छोटा हो या बड़ा, न्यू हॉलैंड का ट्रैक्टर करे सभी काम

न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस (New Holland 5620 Tx Plus)

अपनी आधुनिक तकनीक के लिए किसानों के बीच लोकप्रिय न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर 65 एचपी और 3 सिलेंडर के साथ आता है। इस ट्रैक्टर के इंजन की खास बात यह है कि न्यू हॉलैंड 5620 टैक्टर का इंजन खेतों में शानदार माइलेज देता है। इस ट्रैक्टर के खास फीचर्स की बात करें तो न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स अपने शानदार डबल क्लच के लिए जाने जाते हैं। न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर में स्पेशल रीपर दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर में हैवी ड्यूटी तेल में डूबे हुए ब्रेक्स ब्रेक दिए गए हैं। यह ट्रैक्टर शानदार पावर स्टीयरिंग के साथ आता है।

न्यू हॉलैंड 3600 (New Holland 3600)

न्यू हॉलैंड 3600 ऑल राउंडर ट्रैक्टर 50 एचपी वाला ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर होते हैं। ट्रैक्टर का इंजन  2931 सीसी वाला होता है। खेतों में सभी तरह के काम करने के शानदार टैक्टर है। डीजल की कम खपत वाला ये ट्रैक्टर काफी मजबूत और जीरो मेंटीनेंस वाला है।

ये भी पढ़ें:
New Holland 3630 TX प्लस आता है दमदार इंजन के साथ

न्यू हॉलैंड 3600-2 टीएक्स ट्रैक्टर (New Holland 3600-2 Tx Tractor)

न्यू हॉलैंड 3600-2 टीएक्स ट्रैक्टर बेहतर नियंत्रण के लिए न्यू हॉलैंड 3600 2टीएक्स ट्रैक्टर में डबल क्लच है। ट्रैक्टर तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक के साथ आता है ताकि अतिरिक्त पकड़ और कम फिसलन हो सके। ट्रैक्टर को चलाने के लिए और आसानी हो इसके लिए पावर स्टीयरिंग दी गई है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर को पानी भरे खेतों में काम करने के लिए विशेष तौर पर बनाया गया है। इसके अलावा सूखे खेतों में सभी काम करने तथा माल ढुलाई के लिए इस ट्रैक्टर को खास तरह से डिजाइन किया गया है। इसके फीचर्स और खूबियों को देखते हुए इस ट्रैक्टर के दाम किसानों की क्षमता को देखते हुए कम ही रखे गये हैं। भारतीय बाजार में बड़े पैमाने पर मांग वाला यह ट्रैक्टर अपने नाम से ही बिकता है। कम कीमत के साथ उत्कृष्ट विशेषताओं वाले इस एक ट्रैक्टर को हर किसान खरीदना चाहता है।

न्यू हॉलैंड 3510 (New Holland 3510)

सामान्य बजट वाले किसानों के लिए बनाये गये न्यू हालैंड 3518 मॉडल 35 एचपी का है।  जिसमें 3 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है। फॉरवर्ड गियर बॉक्स आठ और रिवर्स गियर दो है। मजबूत ब्रेक्स मल्टी डिस्क के साथ मौजूद हैं। इसके साथ कंपनी 3 साल की वारंटी (2400 घंटे) प्रदान करती है। इसकी कीमत 5 लाख के आसपास है। ये ट्रैक्टर मध्यम दर्जे के किसान के लिए सबसे उपयोगी है। मजबूत, टिकाऊ और आधुनिक तकनीक वाला ये ट्रैक्टर डीजल की खपत के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें:
यह सरकार आधुनिक ट्रैक्टर की खरीदी पर दे रही है 50% तक सब्सिडी

न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स (New Holland 3032 Nx)

न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स न्यू हॉलेंड 3032 एनक्स ट्रैक्टर भी 35 एचपी वाला है। इसमें तीन सिलेंंडर आते हैं। इस ट्रैक्टर का इंजन ं 2365 सीसी का है। इस ट्रैक्टर में सिंगल प्लेट क्लच के साथ मौजूद है। इसका  फ्यूल टैंक  42 लीटर की क्षमता वाला है। इस ट्रैक्टर में किसान भाइयों को मैकेनिकल और पॉवर स्टीयरिंग मिलता है। इससे ट्रैक्टर को चलाना बहुत आसान होता है। यह ट्रैक्टर भी मध्यम दर्जे के किसानों के बीच में काफी लोकप्रिय है।

न्यू हॉलैंड 4010 (New Holland 4010)

न्यू हॉलैंड 4010 ट्रैक्टर  35 हॉर्स पॉवर और 3 सिलेंडर के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में  8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर रहते है। इसके ब्रेक्स मल्टी डिस्क वाले होते हैं।  कंपनी द्वारा 2400 घंटे की वारंटी (लगभग 3 साल की) दी जाती है। इस ट्रैक्टर से समतल जमीन, ऊबड़-खाबड़ जमीन व सख्त जमीन पर आसानी से जुताई की जाती है।

ये भी पढ़ें:
भारत में लॉन्च हुए ये 7 दमदार नए ट्रैक्टर

न्यू हॉलैंड 3037 एफएक्स (New Holland 3037 Fx)

न्यू हॉलैंड 3037 एफएक्स 39 एचपी ट्रैक्टर वाला ट्रैक्टर है। न्यू हॉलैंड 3037 एफएक्स 3 सिलेंडर, 4 स्ट्रोक डीजल इंजन वाला है। ये ट्रैक्टर अपने आकर्षक बड़े पहियों और जमीन से ऊंचाई के कारण किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

न्यू हॉलैंड टी4.110 वी (New Holland T4.110 v)

न्यू हॉलैंड का दमदार ट्रैक्टरों में से एक ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड टी4.110वी है। यह ट्रैक्टर 106 एचपी और 4 सिलेंंंडरों के साथ आता है। इसकी लिफ्टिंग पॉवर 1996 किलोग्राम है। इसमें 16 फ्रंट और 16 रिवर्स गियर हकी सुविधाएं हैं। इसमें पॉवर स्टीयरिंग दी गई है ताकि किसान भाई अपना काम आसानी से कर सकें। ये खेती किसानी के सभी भारी से भारी काम करने में पूर्ण रूप से सक्षम है।

न्यू हॉलैंड एक्सल 4710 4WD (New Holland Xl 2410 4wd)

न्यू हॉलैंड एक्सल 4710 4 डब्ल्यूडी मॉडल वाला ट्रैक्टर  47 एचपी और 4 सिलेंडर के साथ आता है। यह ट्रैक्टर खिंचाई व जुताई में बड़े  ट्रैक्टरों की बराबरी करता है। इस  ट्रैक्टर के द्वारा रोटावेटर और कल्टीवेटर , बीएम प्लाउ आदि से आसानी से काम किया जा सकता है।

न्यू हॉलैंड 5620 (New Holland 5620)

न्यू हॉलैंड 5620 ट्रैक्टर को दमदार और मजबूत ट्रैक्टर माना जाता है। यह ट्रैक्टर 65 हार्स पॉवर वाला और 3 सिलेंडर वाला होता है। यह ट्रैक्टर अपन दमदार काम के लिए किसानों के बीच लोकप्रिय है।

कुछ खास मॉडल

न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स प्लस 55 एचपी और 3 सिलेंडर, न्यू हॉलैंड एक्सल 4710 , 47 र्हार्स पॉवर और 3 सिलेंडर, न्यू हॉलैंड 3230,  42 एचपी और 3 सिलेंडर वाला ट्रैक्टर है।  स्वराज 855 डीटी प्लस 52एचपी और 3 सिलेंडर वाला ट्रैक्टर है। आकर्षक ऑफर्स की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें https://bit.ly/3x0HRFC