किसानों के बीच लोकप्रिय कैप्टन कंपनी का Captain 280 4WD ट्रैक्टर

Published on: 10-Feb-2024

कैप्टन कंपनी भारत के किसानों के बीच लोकप्रिय और भरोसेमंद साथी बन गई है। कैप्टन कंपनी दीर्घ काल से कृषकों के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले ट्रैक्टर बनाती आ रही है। कैप्टन ट्रैक्टर्स आपको अग्रिम तकनीक और आधुनिक फीचर्स के साथ देखने को मिल जाते हैं। यदि आप एक किसान हैं और खेती के लिए शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए कैप्टन 280 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर बेहद शानदार विकल्प हो सकता है। कैप्टन कंपनी का यह ट्रैक्टर 2500 आरपीएम के साथ 28 HP पावर उत्पन्न करने वाले 1290 सीसी इंजन के साथ देखने को मिल जाता है।

कैप्टन 280 4डब्ल्यूडी की क्या-क्या विशेषताऐं हैं ?

Captain 280 4WD ट्रैक्टर में 1290 सीसी क्षमता वाला 2 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 28 HP पावर पैदा करता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry टाइप एयर फिल्टर दिया गया है। कैप्टन का यह मिनी ट्रैक्टर 24 HP अधिकतम पीटीओ पावर के साथ आता है और इसका इंजन 2500 आरपीएम उत्पन्न करता है। कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की 25 kmph फॉरवर्ड स्पीड निर्धारित की गई है। कैप्टन 280 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 750 किलोग्राम निर्धारित की गई है और इसका समकुल भार 945 किलोग्राम है। कंपनी का यह ट्रैक्टर ADDC,Cat- II 3 point Linkage के साथ आता है। कंपनी ने अपने इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर को 2610 MM लंबाई और 825 MM चौड़ाई के साथ 1550 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है।

ये भी पढ़ें: कैप्टन कंपनी का यह 4WD ट्रैक्टर किसानों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है

कैप्टन 280 4डब्ल्यूडी के फीचर्स क्या-क्या होते हैं ?

Captain 280 4WD ट्रैक्टर में आपको Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है। इस स्मॉल ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स प्रदान किया गया है। कंपनी का यह छोटा ट्रैक्टर Single क्लच के साथ आता है और इसमें आपको Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन प्रदान किया गया है। कैप्टन का यह मिनी ट्रैक्टर Dry internal Exp. Shoe (Water Proof) ब्रेक्स के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में 19 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है। कंपनी का कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर Twin Speed PTO पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करता है। कैप्टन 280 ट्रैक्टर 4WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 12 फ्रंट टायर और 8.3 x 20 रियर टायर प्रदान किए गए हैं।

कैप्टन 280 4डब्ल्यूडी की कितनी कीमत है ?

Captain कंपनी ने अपने इस Captain 280 4WD मिनी ट्रैक्टर को काफी कम कीमत पर बाजार में प्रस्तुत किया है। Captain 280 4WD ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 4.82 लाख से 5.00 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। इस कैप्टन मिनी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते भिन्न हो सकती है। कंपनी अपने इस Captain 280 4WD Tractor के साथ 700 घंटे या 1 साल की वारंटी प्रदान करती है। 

Ad