Ad

खेती करो या उठाओ भार,एस्कॉर्टस ट्रैक्टर(Escort Tractor) रहे हमेशा तैयार

Published on: 09-Jul-2021

किसान भाइयों आधुनिक या उन्नत खेती किसानी अब मशीनों के भरोसे हो गयी है। इस तरह की खेती के लिए यदि आपके पास उन्नत कृषि यंत्र एवं कृषि मशीनें हैं तो अच्छी खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इससे आपका आर्थिक स्तर भी काफी अच्छा हो सकता है। कृषि यंत्रों की बात करें तो ट्रैक्टर सबसे प्रमुख कृषि मशीन है। ट्रैक्टर से खेती की शुरुआत यानी पहली जुताई से लेकर फसलों की कटाई-मड़ाई और फसल की ढुलाई की जाती है। इस प्रकार से यह कृषि यंत्र का सबसे महत्वपूर्ण कृषि यंत्र है। ट्रैक्टर किसानों के लिए आवश्यक एवं महत्वपूर्ण कृषि मशीन है। इसलिये ट्रैक्टर का चुनाव करना भी महत्वपूर्ण है। किसान भाइयों जब आप ट्रैक्टर खरीदना चाहें तो उस पर विचार करते समय यह सोचें कि आपको ट्रैक्टर किस उद्देश्य से खरीदना है। आपको ट्रैक्टर अपनी खेती-बाड़ी करने के लिए या किराये पर भी चलवाने के लिए खरीदना है। इस पर फैसला करने के बाद सबसे मजबूत, टिकाऊ, किफायत यानी कम मेंटीनेंस और कम डीजल खपत वाला अधिक से अधिक काम करने वाला आधुनिक तकनीक व सभी सुविधाओं वाला होना चाहिये।

कैसे करें ट्रैक्टर का चुनाव

इस तरह के ट्रैक्टर का चुनाव करते समय ट्रैक्टर बनाने वाली व बेचने वाली कंपनियों का रिकार्ड देखना चाहिये। जिस कंपनी की लम्बे समय से अच्छी सर्विस चल रही हो और कम से कम शिकायतें ग्राहकों द्वारा की जा रही हों, उस कम्पनी का चुनाव करना चाहिये। मार्केट में तमाम ट्रैक्टर कंपनियों के बीच एस्कॉर्टस ट्रैक्टरों का अच्छा खासा नाम है। इस कंपनी का रिकॉर्ड यह है कि पिछले 70 सालों से देश के 70 लाख भारतीय किसानों की  ट्रैक्टर के माध्यम से सेवा कर रही है। इस कंपनी की खास बात यह है कि छोटे, मझोले, बड़े, पेशेवर, फार्महाउसिंग करने वाले बड़े-से-बड़े किसानों के लिए ट्रैक्टर उपलब्ध करवा रही है। यही नहीं एस्कॉर्टस कंपनी अपने ट्रैक्टरों के विभिन्न मॉडलों में समय-समय पर किसानों की सुविधाओं को देखते हुए तकनीकी परिवर्तन भी करती रहती है। Escort Tractor

एस्कॉर्टस ट्रैक्टर की उपयोगिता

आइये जानते हैं कि एस्कॉर्टस कंपनी के ट्रैक्टरों के मॉडलों और उनकी उपयोगिता तथा किसानों को होने वाले लाभ के बारे में जानते हैं:- एस्कॉर्टस कंपनी अपने तीन प्रमुख ब्रांड नेम के तहत ही ट्रैक्टर बनाती है। यह कंपनी फार्मट्रैक, पॉवरट्रैक और स्टीलट्रैक ब्रांड के अनेक वेरियंट के ट्रैक्टर, आधुनिक व नई डिजाइनों में बनाती है। यह कंपनी 12 हार्सपॉवर से लेकर 80 हार्स पॉवर तक के ट्रैक्टर बनाती है। कंपनी का दावा है कि देश में  आई हरित क्रांति में उनके ट्रैक्टरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके लिए कंपनी को कई बार पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। आइये जानते हैं कि खेती-किसानी, माल ढुलाई व कृषि से जुड़े सभी कामों को आसानी से पूर्ण करने वाले एस्कॉर्ट्स कंपनी के ट्रैक्टरों के प्रमुख मॉडल व डिजाइन कौन-कौन से हैं:-

छोटा ट्रैक्टर बड़े काम

छोटे किसानों के लिए एस्कॉर्ट्स स्टीलट्रैक 14 एचपी 1 सिलेंडर ट्रैक्टर बहुत उपयोगी है। इस ट्रैक्टर विशेष रूप से छोटे काश्तकारों के लिए बना है। इससे खेती के सारे छोटे-बड़े काम किये जा सकते हैं। जुताई-बुआई, निराई, कटाई, मड़ाई से लेकर थे्रसिग व माल ढुलाई का काम किया जा सकता है। इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 450 किग्रा तक है। कम हार्स पॉवर के बावजूद अपनी मजबूती, कम मेंटिनेंस, डीजल की कम खपत एवं अन्य खूबियों के कारण किसानों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय है।

आत्मनिर्भर किसानों के पसंदीदा ट्रैक्टर

कंपनी ने छोटे से थोड़ा बड़े किसानों के लिए एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक 425/ 25 एचपी/ 2 सिलेंडर,एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक 425 एन/ 25 एचपी/ 2 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक 425 डीएस/25 एचपी/ 2 सिलेंडर वाले ट्रैक्टर बनाये हैं। आत्मनिर्भर किसान भाई इन ट्रैक्टरों से अपनी खेती बारी बहुत ही आराम से कर सकते हैं।

दमदार ट्रैक्टर

एस्कॉर्ट्स फार्मट्रैक एटम 26/ 26 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स फेरारी के 30 आरएस 4डब्ल्यूडी/ 26 हॉर्स पावर/3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक 434 डीएस सुपर सेवर/ 34 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक 434/ 34 एचपी/3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक 434 डीएस/ 34 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स फार्मट्रैक एक्सपी-37 चैंपियन/ 36 एचपी 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक434 डीएस प्लस यूरो 37/ 37 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक एएलटी 3500/ 37 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक यूरो 37/ 37 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक 434-प्लस 37 एचपी 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक 437/ 37 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक 439 डीएस सुपर सेवर 4डब्ल्यूडी/ 39 एचपी/ 3 सिलेंडर मॉडल के ट्रैक्टर मझोले किसानों के लिए बहुत उपयोगी हैं। इन ट्रैक्टरों से अच्छी तरह से खेती के सारे कार्य किये जा सकते हैं।

ट्रैक्टर नहीं वरदान हैं

इस तरह के ट्रैक्टरों से प्रोफेशन जॉब भी की जा सकती है, इस बात को ध्यान में रखकर कंपनी ने जो मॉडल बनाये हैं, उनमें एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक 439 डीएस प्लस/ 41 एचपी/ 4 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक एएलटी 4000/ 41 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स फार्मट्रैक एक्सपी-41 चैंपियन/ 41 एचपी/3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक 439 डीएस डीजल सेवर/ 41 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक यूरो 41/ 4डब्ल्यूडी/ 41 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक 439-प्लस/ 41 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स फार्मट्रैक 45 सीएल वीएम पीएस/ 44 एचपी 3 सिलेंडर शामिल हैं।

बड़े ट्रैक्टर करे पलक झपकाते बड़े-बड़े काम

ये बड़े ट्रैक्टर किसानों के लिए बड़े काम के हैं। प्रत्येक मॉडल की अपनी खास खूबी है। एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक यूरो 42 प्लस/ 44 एचपी 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स फार्मट्रैक चैंपियन एक्सपी 44/ 44 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक 445 डीएस/ 4 डब्ल्यूडी/ 44 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक यूरो 45/ 45 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स फार्मट्रैक 6045/ 45 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स फार्मट्रैक 45 क्लासिक/ 45 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स फार्मट्रैक 45 स्मार्ट/ 45 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक यूरो 41 प्लस/ 45 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स फार्मट्रैक 45 एग्जीक्यूटिव अल्ट्रामैक्स/ 47 एचपी 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक यूरो 45 प्लस/ 4 डब्ल्यूडी/ 47 एचपी /3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक यूरो 45 प्लस/ 47 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स फार्मट्रैक 60 क्लासिक वैल्यूमैक्स/ 47 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स पॉवरट्रैक 445 प्लस/ 47 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स फार्मट्रैक 45 ईपीआई क्लासिक प्रो/ 48 एचपी/ 3 सिलेंडर, एस्कॉर्ट्स फार्मट्रैक क्लासिक 45/ 48 एचपी/ 3 सिलेंडर जैसे मॉडलों की किसानों के बीच अच्छी खासी डिमांड है। [embed]https://www.youtube.com/watch?v=BMkGVrw_Q78[/embed]

सब काम करे आसान

फार्मट्रैक60 ईपीआई/49 एचपी/3 सिलेंडर, फार्मट्रैक 6055 क्लासिक/50 एचपी/ 4 सिलेंडर, 6055 क्लासिक टी20 एण्ड एफ20 /50 एचपी/4 सिलेंडर, 6055 टी20/ 50 एचपी/3 सिलेंडर, 60 क्लासिक सुपरमैक्स/ 50 एचपी/ 3 सिलेंडर, फार्मट्रैक 6050/ 50 एचपी/ 3 सिलेंडर, पॉवरट्रैक यूरो 50/ 50 एचपी/ 3 सिलेंडर, पावर ट्रैक यूरो 4455/50 एचपी/4 सिलेंडर मॉडल के ट्रैक्टर किसानों को खेती के लिए वरदान से कम नहीं है। कोई भी काम पलक झपकाते ही हो जाता है।

कोई काम मुष्किल नहीं

पॉवरट्रैक यूरो 55/55 एचपी/ 4 सिलेंडर, पॉवरट्रैक 4455 डीएस प्लस यूरो/ 55एचपी/ 4 सिलेंडर/पावर ट्रैक 6055 टी20/ 55 एचपी/ 3 सिलेंडर, पॉवरट्रैक 6055 बीटी/ 55 एचपी/4 सिलेंडर जैसे दमदार मॉडलों के लिए खेती का प्रत्येक काम छोटा मालूम होता है। इस मॉडल के ट्रैक्टर प्रोफेशनल जॉब के लिए भी बहुत उपयोगी हैं।

ये हैं सुपर ट्रैक्टर

एस्कॉर्टस कंपनी के ये दमदार ट्रैक्टर के मॉडल जैसे फार्मट्रैक 6060 एक्जीक्यूटिव 4गुणा4/ 60 एचपी/ 4 सिलेंडर, फार्मट्रैक 6055 पॉवरमैक्स 4डब्ल्यूडी/ 60 एचपी/ 4 सिलेंडर, पॉवरट्रैक 4455 बीटी प्लस/ 60 एचपी/4 सिलेंडर, पावर ट्रैक यूरो 60/ 60 एचपी/ 4सिलेंडर, फार्मट्रैक 6060 एक्जीक्यूटिव/ 60 एचपी/ 4 सिलेंडर, फार्मट्रैक 6065 सुपरमैक्स / 65 एचपी/ 4 सिलेंडर, फार्मट्रैक 6065 अल्ट्रामैक्स/ 65 एचपी/4 सिलेंडर, फार्मट्रैक 6065 एक्जीक्यूटिव 4 गुणा 4/ 65 एचपी/4 सिलेंडर दुनिया में अपनी धाक जमाए हुए हैं। एक बार खरीदने के बाद किसान ट्रैक्टर के लिए वर्षों तक निश्चिंत हो जाता है। एस्कार्टस कंपनी का सबसे अधिक हॉर्स पावर का टैÑैक्टर फार्मट्रैक 6080 प्रो/ 80 एचपी है। इसे तो खेती किसानी का ब्रहास्त्र समझा जाना चाहिये।

कुछ खास ट्रैक्टरों की खास खूबियां

एस्कॉर्टस पॉवरट्रैक 439 डीएस प्लस: 41 हार्स पॉवर और 3 सिलेंडरवाला ये ट्रैक्टर आम किसान के लिए बहुत ही उपयोगी है। खेती के सारे काम बहुत ही आसानी और कम डीजल खपत के आधार पर करता है। इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपिसिटी 1500 किलोगा्राम है। मजबूत और आकर्षक डिजाइन वाला ये ट्रैक्टर छह लाख रुपये के आसपास मिल जाता है। एस्कॉर्टस फार्मट्रैक स्मार्ट 45:  इस मॉडल का ट्रैक्टर बहुत ही शक्तिशाली है। 45 हार्स पॉवर और तीन सिलेंडर वाले इस ट्रैक्टर का डीजल टैंक 60 लीटर वाला होता है। इसकी लिफ्टिंग कैपिसिटी 1800 किलोग्राम होती है। इस ट्रैक्टर से आप बड़े से बड़ा काम कर सकते हैं। किसान भाई इस ट्रैक्टर से कल्टीवेटर, स्प्रेयर, रीपर, हाउलेज और रोटावेटर भी चला सकते हैं। इसकी कीमत 4 लाख रुपये के आसपास बतायी गयी है। एस्कॉर्टस फार्मट्रैक एक्सपी-41 चैम्पियन: किसान भाई ये ट्रैक्टर कम डीजल में अधिक काम करता है। यह ट्रैक्टर लम्बे समय तक बिना रुके काम करता है। 41 हार्सपॉवर और 3 सिलेंडर वाले इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपिसिटी 1800 किग्रा है। यह ट्रैक्टर अपनी कैपिसिटी और काम के लिए किसानों के बीच लोकप्रिय है। एस्कार्टस पॉवरट्रैक यूरो 50: किफायती और कम मेन्टिनेंस वाला ये ट्रैक्टर खेती किसानी के सभी कामों को आसानी से करता है। 50 हार्स पॉवर और 3 सिलेंडर वाले इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपिसिटी 2000 किग्रा है। इस ट्रैक्टर से 7 फीट का रोटावेटर भी चला सकते हैं। लेजर लेवलर और एमबी प्लाउ भी इससे चलाया जा सकता है। एस्कॉर्टस पावर ट्रैक यूरो 60: यह ट्रैक्टर बड़े रकबे की खेती के लिए सबसे उपयुक्त है। 60 हार्सपॉवर वाला इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1800 किलो है। इस ट्रैक्टर से कृषि के काम आने वाले उपकरणों को चलाया जा सकता है। एस्कॉर्टस 6055 पॉवर मैक्स: हैवी ड्यूटी वाला ये ट्रैक्टर सख्त जमीन, बाग-बगीचे की जुताई, लेजर लेवलर, कल्टीवेटर, रीपर, रोटावेटर, सहित सभी भारी से भारी उपकरणों को आसानी से चलाने में सक्षम है। कम कीमत में अधिक काम करने वाला ये ट्रैक्टर 60 हार्स पॉवर और 4सिलेंडर वाला है। इसकी लिफ्टिंग कैपिसिटी 2500 किग्रा है। खेत हो या सड़क हर कहीं किसान भाइयों के सारे काम आसान करने वाला ये ट्रैक्टर कीमत में भी काफी सस्ता है। इस ट्रैक्टर में मेंटीनेंस खर्चा बहुत कम आता है।

आकर्षक ऑफर्स की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें https://bit.ly/2TvOJgN

Ad