बागवानी के लिए ताकतवर इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर की विशेषताएँ, फीचर्स और कीमत

Published on: 25-Mar-2024

किसान भाइयों के बीच इंडो फार्म ट्रैक्टर अपने शक्तिशाली प्रदर्शन के लिए काफी लोकप्रिय है। कंपनी के ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी वाले इंजन के साथ तैयार किए जाते हैं, जो कृषि संबंधित समस्त कार्यों को कम तेल खपत में संपन्न करने में सहायता करते हैं। 

छोटे ट्रैक्टर के साथ किसान खेती के बहुत सारे बड़े कार्यों को कम समय और लागत में पूर्ण कर सकते हैं। अप्रैल माह चल रहा है इस समय किसान कई सारी बागवानी फसलों की खेती भी करते हैं। 

ऐसे किसान भाई जो बागवानी या खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर उनके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस इंडो फार्म ट्रैक्टर में आपको 2700 आरपीएम के साथ 26 एचपी पावर उत्पन्न करने वाला मजबूत इंजन देखने को मिल जाता है।

इंडो फार्म 1026 की क्या-क्या विशेषताएं हैं ?

इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर वाला Water cooled इंजन प्रदान किया गया है, जो 26 एचपी पावर उत्पन्न करता है। कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर प्रदान किया है, जो धूल मृदा से इंजन को काफी सुरक्षित रखता है। 

इस इंडो फार्म 26 एचपी ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 21.8 एचपी है और इसके इंजन से 2700 आरपीएम जनरेट होता है। कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रैक्टर में 30 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक उपलब्ध किया है।

इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 500 किलोग्राम है और इसमें आपको ADDC थ्री पॉइंट लिंकेज देखने को मिल जाती है। इस इंडो फार्म ट्रैक्टर का कुल भार 844 किलोग्राम है। 

ये भी पढ़ें: कंबाइन हार्वेस्टर मशीन (Combine Harvester Machine) की संपूर्ण जानकारी

कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर को 2680 MM लंबाई और 1050 MM चौड़ाई के साथ 830 MM व्हीलबेस में तैयार किया गया है। इस मिनी ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 210 MM निर्धारित किया गया है। 

इंडो फार्म 1026 के फीचर्स क्या-क्या हैं ?

इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर में आपको Mechanical - Recirculating ball type स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो उबड़-खाबड़ रास्तों में भी आसान ड्राइव प्रदान करता है। 

कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 6 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स प्रदान किया है। इस इंडो फार्म ट्रैक्टर में Single क्लच आता है और इसमें आपको Sliding mesh टाइप ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। 

कंपनी का यह ट्रैक्टर 24.59 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 11.89 kmph रिवर्स स्पीड के साथ आता है।

इस इंडो फार्म ट्रैक्टर में आपको Dry : Drum brae with parking brake level ब्रेक्स देखने को मिल जाता है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं। 

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर Tractor खरीदने पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी(subsidy), ऐसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

इस ट्रैक्टर में Multi Speed पावर टेकऑफ आती है, जो 630/930/1605 आरपीएम जनरेट करती है। इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर में फोर व्हील ड्राइव आता है, इसमें 6.00 x 12 /5.00 x 12 फ्रंट टायर और 8.3 x 20 /8.00 x 18 रियर टायर दिए गए हैं। 

इंडो फार्म 1026 की कीमत कितनी है ?

भारत में इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.10 लाख से 5.30 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते भिन्न हो सकता है। कंपनी अपने Indo Farm 1026 Tractor के साथ 1 साल की वारंटी प्रदान करती है। 

Ad