भारत में स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर किसानों द्वारा बहुत पसंद किए जाते है। स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर खेती के कार्यों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते है। 1974 में स्वराज ट्रैक्टर्स ने भारत का पहला स्वदेशी ट्रैक्टर बनाना था।
आज स्वराज एक तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक है, जो भारत में शीर्ष ट्रैक्टर ब्रांडों में से एक है और एक विशाल पोर्टफोलियो में ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी बनाती है।
इस लेख में हम आपको स्वराज कंपनी के टॉप 5 ट्रैक्टरों के बारे में जानकारी देंगे।
स्वराज टारगेट 630 29 एचपी इंजन के साथ आता है जो की बहुत अच्छी माइलेज प्रदान करता है। यह स्वराज 630 शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है।
इस ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलिंडर कंपनी ने प्रदान किए है। स्वराज 630 ऑयल इम्सर्ड ब्रेक के साथ निर्मित है जो खेतों में सुरक्षित ड्राइविंग का समर्थन करता है। इसमें स्मूथ बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग है।
यह खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए 27 लीटर की बड़ी फ्यूल टैंक कैपेसिटी प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर में सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन और 9 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियरबॉक्स हैं।
इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 5.35 लाख रूपए तक है।
ये भी पढ़ें: भारत में बिकने वाले 5 सबसे लोकप्रिय और अच्छे ट्रैक्टर कौन-कौन से हैं?
इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 25 Hp का 2 सिलिंडर वाला इंजन मिल जाता है।
स्वराज 724 XM ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 1824 सीसी इंजन के साथ 1800 r/min इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है।
इस ट्रैक्टर में वजन उठाने की क्षमता की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 1000 किलोग्राम तक की वजन उठाने की क्षमता मिलती है। इस ट्रैक्टर की कीमत 5.10-5.50 लाख रूपए तक है।
ये भी पढ़ें: पॉवरट्रैक कंपनी के 5 सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर मॉडल्स
आजकल किसानों को ये ट्रैक्टर बहुत पसंद हैं। किसानों के पिच ने ये ट्रैक्टर लोकप्रिय बनाए हैं, 52 हॉर्सपॉवर का इंजन इस ट्रैक्टर को चलाता है।
3308 सीसी की क्यूबिक कैपेसिटी वाले इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 3 सिलिंडर दिए हैं। इस ट्रैक्टर में तेल में भरे ब्रेक हैं।
Swaraj 855 ट्रैक्टर का मूल्य 7.90 से 8.40 लाख रुपये है। कई जगहों पर कीमतों में थोड़ा अंतर भी देखने को मिलता है।
स्वराज 744 ट्रैक्टर में आपको 48 HP एचपी कैटेगिरी का इंजन आता है जिसमे सिलेंडर की संख्या 3 दी गयी है। ट्रैक्टर की पीटीओ पावर की बात करे तो स्वराज 744 fe ट्रैक्टर में आपको 41.8 HP का पीटीओ मिलता है।
जिससे की आप हर प्रकार के पीटीओ से चलने वाले यंत्र को चला सकता है। गियर बॉक्स की बात करे तो स्वराज 744 FE ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स स्पीड के गियर्स मिलते है।
ब्रेक की बात करे तो इस ट्रैक्टर में ड्राई डिस्क ब्रेक/आयल इम्मरसेड ब्रेक (ऑप्शनल) ब्रेक मिलते है और साथ ही कंपनी इस ट्रैक्टर की वारंटी 6000 Hours Or 6 साल की प्रदान करती है।
स्वराज 744 FE ट्रैक्टर की कीमत लाख 6.90 लाख से 7.40 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें: मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स
स्वराज 963 एफई ट्रैक्टर में 60 एचपी का शक्तिशाली इंजन है जिसमें 3 सिलेंडर है। स्वराज 963 एफई में फ्रंट टायर 7.5 x 16 और रियर टायर 16.9 x 28 साइज में आते हैं इसके इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 3478 सीसी है।
यह इंजन उच्च प्रदर्शन देने के लिए 2100 आरपीएम जेनरेट करता है। साथ ही, इंजन 53.6 एचपी की अधिकतम आउटपुट पीटीओ पावर पैदा करता है।
स्वराज 963 एफई में एडवांस वाटर-कूल्ड तकनीक और एक ड्राई-टाइप एयर फिल्टर है। इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 10.40 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।
इस लेख में आपने मैसी स्वराज के टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स के बारे में जाना है जिनको खरीद कर आप आपने खेती के कार्य को आसान बना सकते है।
मेरी खेती पर आपको खेतीबाड़ी और ट्रैक्टर उपकरणों की सटीक जानकारी मिलती है।
अगर आप ट्रैक्टरों, उपकरणों या खेतबाड़ी से जुड़ी और अधिक जानकारी पाना चाहते है तो वेबसाइट पर जा सकते है।