कैप्टन कंपनी का यह 4WD ट्रैक्टर किसानों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है

Published on: 04-Feb-2024

भारतीय बाजार में बहुत सारी अव्वल दर्जे की ट्रैक्टर निर्माता कंपनी हैं। ऐसी ही एक कंपनी जिसका नाम कैप्टेन है। अगर आप भी एक किसान हैं और छोटी खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए कैप्टन 223 4WD ट्रैक्टर एक शानदार विकल्प सिद्ध हो सकता है। कैप्टन कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर 3000 आरपीएम के साथ 22 HP पावर उत्पन्न करने वाले 952 CC इंजन के साथ आता है।

कैप्टन कंपनी ट्रैक्टर सेगमेंट में भारत का एक विश्वसनीय ब्रांड बन गया है। कंपनी वर्षों से किसानों के लिए शानदार क्वालिटी वाले ट्रैक्टर तैयार करती आई है। कैप्टन ट्रैक्टर आधुनिक टेक्नोलॉजी और नवीनतम फीचर्स के साथ किसानों के बीच काफी लोकप्रिय बने हुए हैं। 

कैप्टन 223 4WD की विशेषताऐं क्या-क्या हैं ? 

Captain 223 4WD ट्रैक्टर में आपको 952 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 22 HP पावर उत्पन्न करता है। कंपनी का यह ट्रैक्टर बेहद शानदार क्वालिटी वाले ईंधन टैंक के साथ आता है। इस कैप्टन ट्रैक्टर का इंजन 3000 आरपीएम जनरेट करता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में काफी शानदार क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया जाता है। कैप्टन 223 4WD ड्राइव ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता ज्यादा रखी गई है। वहीं, इसका कुल वजन 885 किलोग्राम है। कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2884 लंबाई, 1080 चौड़ाई और 1470 ऊंचाई के साथ 1500 MM व्हीलबेस में तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें: कम जोत वाले किसानों के लिए कम दाम और अधिक शक्ति में आने वाले ट्रैक्टर

कैप्टन 223 4WD के फीचर्स क्या-क्या होते हैं ?

Captain 223 4WD ट्रैक्टर में आपको Hydrostatic स्टीयरिंग प्रदान किया जाता है। इस ट्रैक्टर में 9 Forwad+3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है। कंपनी का यह ट्रैक्टर Sliding mesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है। कैप्टन कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 25.5 kmph निर्धारित की है। कैप्टन 223 एक 4 व्हील ड्राइव में आने वाला ट्रैक्टर है। इसमें आपको 5.00 X 12 फ्रंट टायर और 8.00x18 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं। कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो खेतों में टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखता है। इस कैप्टन मिनी ट्रैक्टर में आपको ADDC हाइड्रोलिक, डिफरेंशियल लॉक, सामने से खुलने वाला बोनट, एलईडी लाइट्स फ्रंट और टेल, प्रोजेक्टर हेड लैंप, रबड़ पैड, साइड शिफ्ट गियर्स और रबर मैट के साथ वाइड फुट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

कैप्टन 223 4WD की कितनी कीमत है ?

भारत के अंदर Captain 223 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.82 लाख से 5.00 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है। इस कैप्टन 223 4WD ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत समस्त राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन एवं रोड टैक्स की वजह से भिन्न हो सकती है। कंपनी अपने इस Captain 223 4WD Tractor के साथ 1 साल की वांरटी प्रदान करती है।

Ad