Ad

जानें महिंद्रा 415 युवो टेक+ 4WD की विशेषताएं, कीमत और वारंटी के बारे में

Published on: 18-Dec-2023

आप भी खेती को बेहतर बनाने के लिए शक्तिशाली महिंद्रा ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा 415 युवो टेक+ 4WD ट्रैक्टर शानदार विकल्प हो सकता है। कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को अग्रणी तकनीक के साथ कृषकों के लिए किफायती कीमत पर प्रस्तुत किया है। इसमें 42 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला दमदार इंजन देखने को मिल जाता है। भारत में युवो सीरीज वाले ट्रैक्टर आपको शानदार माइलेज एवं ज्यादा मजबूती के साथ दिखने को मिल जाते हैं। महिंद्रा ट्रैक्टरों पर कृषकों का सदैव ही भरोसा रहा है। अगर आप भी खेती को आसान बनाने के लिए शक्तिशाली महिंद्रा ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा 415 युवो टेक+ 4WD ट्रैक्टर शानदार विकल्प हो सकता है। महिंद्रा कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को अग्रणी तकनीक के साथ कृषकों के लिए किफायती भाव पर प्रस्तुत किया है। बतादें, कि इस महिंद्रा ट्रैक्टर में आपको 42 हॉर्स पावर पैदा करने वाला दमदार इंजन दिखने को मिल जाता है। महिंद्रा कंपनी का यह ट्रैक्टर माइलेज और पावर का बेजोड़ संगम है। 


ये भी पढ़ें : MAHINDRA 475 DI ट्रैक्टर फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

जानें महिंद्रा 415 युवो टेक+ 4WD की विशेषताएं क्या - क्या हैं ?

महिंद्रा 415 युवो टेक+ ट्रैक्टर में आपको M ZIP-3 Cylinder Parallel Cooling इंजन दिखने को मिल जाता है, जो 42 HP पावर के साथ 183 NM की अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर भी प्रदान किया गया है और इसका इंजन 2000 उत्पन्न करता है। इस महिंद्रा ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ 38.5 पावर है। महिंद्रा कंपनी ने अपने इस पावरफुल ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1700 किलोग्राम है। महिंद्रा कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को सशक्त बॉडी के साथ तैयार किया है। इसका लुक बेहद आकर्षक रखा गया है, जिससे पहली नजर में देखने वाले ज्यादातर किसान इस ट्रैक्टर को खरीदने का विचार बना लेते हैं। 

जानें महिंद्रा 415 युवो टेक+ 4WD की कीमत एवं वारंटी के बारे में

भारत में महिंद्रा 415 युवो टेक+ 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7 लाख से 7.30 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस 415 युवो टेक+ 4WD ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत समस्त राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन तथा रोड टैक्स के चलते भिन्न-भिन्न हो सकती है। कंपनी अपने इस महिंद्रा 415 युवो टेक+ 4WD ट्रैक्टर के साथ 6 वर्ष तक की शानदार वारंटी प्रदान कर रही है।

Ad