Ad

जानें महिंद्रा 1626 एचएसटी की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत के बारे में ?

Published on: 20-Feb-2024

कृषि के साथ-साथ बहुत सारे ऐसे कार्य होते हैं, जिनमें ट्रैक्टर की अहम भूमिका है। अगर आप आधुनिक खेती के लिए एक ताकतवर लोडर ट्रैक्टर खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा 1626 एचएसटी ट्रैक्टर एक बेहद शानदार विकल्प हो सकता है। कंपनी का यह लोडर ट्रैक्टर 26 HP पावर उत्पन्न करने वाले 1318 CC इंजन के साथ आता है। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर इंडस्ट्री में एक बड़ा और विश्वसनीय नाम है। कंपनी के ट्रैक्टर विभिन्न इलाकों में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हैं। महिंद्रा ट्रैक्टर उच्च शक्ति और अच्छी कार्यक्षमता के अनुरूप निर्मित किए जाते हैं, जो कृषकों के कार्यों को सुगम बनाते हैं। 

महिंद्रा 1626 एचएसटी की क्या-क्या विशेषताऐं हैं ? 

Mahindra 1626 HST ट्रैक्टर में आपको 1318 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में water cooled इंजन प्रदान किया जाता है, जो 26 HP पावर उत्पन्न करता है। कंपनी का यह ट्रैक्टर Dry type एयर फिल्टर के साथ आता है। इस महिंद्रा लोडर ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 19 HP है और इसका इंजन आरपीएम 2000 है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में 27 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक प्रदान किया गया है। महिंद्रा 1626 एचएसटी ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 1560 किलोग्राम निर्धारित की गई है और इसका कुल भार 1115 किलोग्राम है। कंपनी ने अपने इस लोडर ट्रैक्टर को 3081 MM लंबाई और 1600 MM चौड़ाई के साथ 1709 MM व्हीलबेस में तैयार किया है। इस महिंद्रा ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 289 MM निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें: जानिए महिंद्रा युवो 585 मैट ट्रैक्टर की विशेषताऐं, फीचर्स और कीमत के बारे में

महिंद्रा 1626 एचएसटी के क्या-क्या फीचर्स और कीमत होती हैं ?

महिंद्रा कंपनी का यह Mahindra 1626 HST लोडर ट्रैक्टर Power स्टीयरिंग के साथ आता है। इस मिनी ट्रैक्टर में आपको 8 forward and 8 reverse गियर वाला गियरबॉक्स प्रदान किया जाता है। कंपनी के इस लोडर ट्रैक्टर में Single Dry एयर फिल्टर प्रदान किया गया है और इसमें HST – 3 Ranges ट्रांसमिशन आता है। महिंद्रा कंपनी के इस कॉम्पैक्ट लोडर ट्रैक्टर में आपको Wet Disc ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं, जो टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं। 

महिंद्रा 1626 एचएसटी ट्रैक्टर 4WD ड्राइव में आता है, इसमें आपको 27 x 8.5 फ्रंट टायर और 15 x 19.5 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं। कंपनी के इस मिनी लोडर ट्रैक्टर में Live टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करती है। महिंद्रा 1626 एचएसटी की कीमत (Mahindra 1626 HST Price 2024) की बात करें तो Mahindra & Mahindra ने अपने इस महिंद्रा 1626 एचएसटी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 17 लाख से 17.15 लाख रुपये तय की है। कंपनी अपने इस मिनी लोडर ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी प्रदान करती है।

Ad