30 DI Orchard और Massey Ferguson 5118 दोनों शक्तिशाली ट्रैक्टर है इन ट्रैक्टरों में उन्नत तकनीक, शक्तिशाली इंजन और काफी कम ईंधन खपत वाला इंजन है।
ये ट्रैक्टर स्मूथ कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन, उच्च शुद्धता हाइड्रोलिक्स और उच्च गुणवत्ता वाले ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है, जो कृषि कार्यों में बहुत कुशल है।
MF 30 DI Orchard और Massey Ferguson 5118 ही ट्रैक्टरों को भारत के बागवानी वाले किसानों के लिए बनाया है।
इन ट्रैक्टरों से आप अपने बागों में सभी कार्य आसनी से और कम समय में कर सकते है। जिससे आपको बागवानी करना आसान हो जाएगा।
इन ट्रैक्टरों से बहुत सारे उपकरण आसानी से चलाए जा सकते हैं। इन दोनों ट्रैक्टरों को किसी भी प्रकार की मिट्टी में काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी। हमारे इस लेख में इन ट्रैक्टरों की पूरी जानकारी दी जाएगी।
मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस एक 30 एचपी का ट्रैक्टर है। मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 DI Orchard इंजन की क्षमता 1670 सीसी है और इसमें 2 सिलेंडर हैं जो 540 और 1000 आरपीएम @1500 ईआरपीएम उत्पन्न करते हैं।
इस ट्रैक्टर के इंजन पावर की बात करे तो ट्रैक्टर में 20 HP श्रेणी का इंजन मिलता है। ट्रैक्टर के इंजन में 1 सिलेंडर दिया गया है। इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 825 cc है। Massey Ferguson 5118 की क्यूबिक कैपेसिटी 825 cc है।
ये भी पढ़ें: मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स
Massey Ferguson 5118 और 30 DI Orchard दोनों ही ट्रैक्टरों में Sliding Mesh का ट्रांसमिशन आपको दिया गया है।
Massey Ferguson 5118 में Single diaphragm clutch दिया गया है साथ ही इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स दिए गए है और 30 DI Orchard में Single क्लच है, इस ट्रैक्टर में आपको गियर्स में दो ऑप्शन मिलते है 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स /8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स आप अपने हिसब से ट्रैक्टर चुन सकते है।
Massey Ferguson Tafe 30 DI Orchard ट्रैक्टर में आगे की टायर 5.5 x 16 (13.97 cm x 40.64 cm) के और पीछे के टायर 12.4 x 24 (31.49 cm x 60.96 cm) के इस ट्रैक्टर में आपको मिलते है।
Massey Ferguson 5118 ट्रैक्टर के टायर साइज 4.75 x 14 (12.06 cm x 35.56 cm) फ्रंट के और 8 x 18 (20.32 cm x 45.72 cm) रियर टायर इस ट्रैक्टर में मिलता है।
ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 21.68 किलोमीटर प्रति घंटे है। मैसी फर्ग्यूसन 5118 4डब्ल्यूडी में 750 Kg वजन उठाने की मजबूत क्षमता है।
Massey Ferguson Tafe 30 DI Orchard हाइड्रोलिक उठाने की क्षमता 1100 किलोग्राम है और मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई ऑर्चर्ड प्लस हर क्षेत्र में किफायती है।
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुए ये 7 दमदार नए ट्रैक्टर
भारत में मैसी फर्ग्यूसन टैफे 30 डीआई की कीमत 5.61-5.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम कीमत) है वही मैसी फर्ग्यूसन 5118 की कीमत 3.61-3.74 लाख (एक्स-शोरूम कीमत) रुपए है।
दोनों ही ट्रैक्टर बागवानी के उद्देश्य से बनाएं गए है जिससे की किसानों का कार्य आसनी से हो सके।