Ad

पॉवरट्रैक यूरो 50 आता है शानदार इंजन क्षमता के साथ

Published on: 15-May-2024
Updated on: 05-Dec-2024

खेती के कार्यों को करने के लिए ट्रैक्टर का सबसे अधिक योगदान है। ट्रैक्टर से सभी कार्य किसान आसानी से कर सकते है। 

किसान ज्यादातर उन ट्रैक्टरों को खरीदना पसंद करते है जिसमें सभी आधुनिक फीचर्स और शक्तिशाली इंजन भी हो। 

आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ट्रैक्टर के बारे में बताने वाले है जो की 50 एचपी के शक्तिशाली इंजन के साथ में आता है।

पॉवरट्रैक यूरो 50 की इंजन पावर क्या है?

इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो ये ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ में आता है। पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर में आपको 2761 सीसी कैपेसिटी वाला 50 एचपी का इंजन मिलता है। 

इस ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलेंडर आपको मिलते है। ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में कूलैंट कूल्ड (Coolant Cooled) इंजन दिया गया है।

यह ट्रैक्टर Oil bath type एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इसके इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है। इस ट्रैक्टर का  इंजन 2000 आरपीएम उत्पन्न करता है। 

ये भी पढ़ें: पॉवरट्रैक यूरो 41 प्लस के क्या-क्या फीचर्स हैं?

पॉवरट्रैक यूरो 50 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Powertrac Euro 50 Features and Specifications)

  • कंपनी ने ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। 
  • पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर Single/Dual क्लच के साथ आता है और ये साइड शिफ्ट टाइप ट्रांसमिशन (Side Shift transmission) के साथ में आता है। 
  • कंपनी के इस ट्रैक्टर की 2.8 से 30.8 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 3.6 से 11.1 kmph रिवर्स स्पीड रखी है।
  • यह ट्रैक्टर MRPTO/Dual टाइप पावर टेकऑफ में आता है, जो 540 @1800 आरपीएम उत्पन्न करती है।
  • कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Multi Plate Oil Immersed Disc ब्रेक्स दिए है, पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव आता है।
  • इसमें आपको 6.5 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं। 
ये भी पढ़ें: आयशर 368 ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

पॉवरट्रैक यूरो 50 की कीमत क्या है? (Powertrac Euro 50 Price)

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 8.10 लाख से 8.40 लाख रूपए है। इस ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों कर थोड़ा फरक भी आपको देखने को मिल जाते है। 

कंपनी अपने Powertrac Euro 50 Tractor के साथ 5 साल की वारंटी प्रदान करती है।

Ad