खेती के कार्यों को करने के लिए ट्रैक्टर का सबसे अधिक योगदान है। ट्रैक्टर से सभी कार्य किसान आसानी से कर सकते है।
किसान ज्यादातर उन ट्रैक्टरों को खरीदना पसंद करते है जिसमें सभी आधुनिक फीचर्स और शक्तिशाली इंजन भी हो।
आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ट्रैक्टर के बारे में बताने वाले है जो की 50 एचपी के शक्तिशाली इंजन के साथ में आता है।
इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो ये ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ में आता है। पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर में आपको 2761 सीसी कैपेसिटी वाला 50 एचपी का इंजन मिलता है।
इस ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलेंडर आपको मिलते है। ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में कूलैंट कूल्ड (Coolant Cooled) इंजन दिया गया है।
यह ट्रैक्टर Oil bath type एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इसके इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है। इस ट्रैक्टर का इंजन 2000 आरपीएम उत्पन्न करता है।
ये भी पढ़ें: पॉवरट्रैक यूरो 41 प्लस के क्या-क्या फीचर्स हैं?
इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 8.10 लाख से 8.40 लाख रूपए है। इस ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों कर थोड़ा फरक भी आपको देखने को मिल जाते है।
कंपनी अपने Powertrac Euro 50 Tractor के साथ 5 साल की वारंटी प्रदान करती है।