प्रीत 5549 ट्रैक्टर: 55 HP, 4WD के साथ आपके कृषि कार्यों के लिए बेहतरीन विकल्प

Published on: 24-Jun-2024
Updated on: 26-Jun-2024

यदि आप भी एक किसान हैं और नया ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो प्रीत 5549 एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

दैनिक कृषि कार्यों में आपकी सहायता के लिए प्रीत 5549 - 55 HP 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर में कई सुविधाएं हैं। प्रीत 5549, उन्नत सुविधाओं से सुसज्जित है, लगभग हर कृषि अनुप्रयोग में काम कर सकता है।

हम इस लेख में आपको ट्रैक्टर के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और मूल्य के बारे में जानकारी देंगे।

प्रीत 5549 ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है?

  • प्रीत 5549 ट्रैक्टर में 55 एचपी का 4 सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है।
  • इस ट्रैक्टर का इंजन 4087 सीसी की क्यूबिक क्षमता है।
  • 2200 आरपीएम पर ट्रैक्टर का इंजन अच्छा काम करता है।
  • Multi-cylinder inline BOSH कंपनी का फ्यूल इंजेक्शन पंप इस ट्रैक्टर में शामिल है।
  • इस ट्रैक्टर में एक वाटरकॉलेड कूलिंग सिस्टम है, जो इंजन को ठंडा रखता है।

ये भी पढ़े: प्रीत कंपनी के इस ट्रैक्टर की ताकत और भार उठाने की क्षमता जान होश उड़ जाएंगे

प्रीत 5549 ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • प्रीत 5549 ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको स्लाइडिंग मेश ट्रांसमिशन मिल जाता है।
  • ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में आपको 12 फॉरवर्ड और 12 रिवर्स गियर्स आपको मिल जाता है जिससे की ट्रैक्टर में आपको अच्छी स्पीड मिल जाती है।
  • प्रीत 5549 ट्रैक्टर में क्लच टाइप हैवी वाटर सील्ड आयल ब्रेक आपको मिल जाते है।
  • प्रीत 5549 ट्रैक्टर में 67 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आपको मिल जाता है जिससे की आप बिना रूके लंबे समय तक कार्य कर सकते है।
  • ट्रैक्टर के टायरों की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 9.5 X 24 के फ्रंट टायर और 16.9 x 28 के रियर टायर मिल जाते है।
  • इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2400 किलोग्राम है।
  • हाइड्रोलिक्स में आपको TPL -केटेगरी II लिंकेज मिल जाता है।
  • लिफ्टिंग कैपेसिटी अधिक होने से इस ट्रैक्टर से आप ढुलाई के भी कार्य आसानी से कर सकते है।

ये भी पढ़े: Preet 2549 4WD - कृषि एवं व्यावसायिक कार्यों के लिए किफायती ट्रैक्टर

प्रीत 5549 ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.52 - 7.92 लाख रूपए तक है, कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा अंतर भी देखने को मिल जाता है।

इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों के बजट के हिसाब से तय की गई है।

Merikheti के इस लेख में आपने प्रीत 5549 ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से जाना है। Merikheti पर आप खेतीबाड़ी, ट्रैक्टर, कृषि यंत्रो और पशुपालन से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

श्रेणी
Ad
Ad