ट्रैक्टर को किसान का मित्र कहा जाता है। यदि आप कृषि कार्यों के लिए सस्ता एवं मजबूत ट्रैक्टर खरीदने का विचार बना रहे हैं। ऐसे में आपके लिए स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर शानदार विकल्प हो सकता है। इस ट्रैक्टर को कंपनी ने कृषकों की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया है। इस ट्रैक्टर में 1800 आरपीएम के साथ 40 HP पावर उत्पन्न करने वाला 2734 CC इंजन आता है। कृषि क्षेत्र में किसानों की मदद में ट्रैक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसान ट्रैक्टर के सहयोग से खेती के बहुत से बड़े कार्यों को पूर्ण कर सकता है। खेतीबाड़ी के लिए सस्ता और मजबूत का बेजोड़ संगम स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर एक शानदार विकल्प हो सकता है।
Swaraj 735 FE ट्रैक्टर में आपको 2734 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 40 HP पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में 3- Stage Oil Bath Type एयर फिल्टर दिया गया है. इस स्वराज ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 32.6 HP है. इस ट्रैक्टर के इंजन से 1800 आरपीएम उत्पन्न होता है. स्वराज 735 एफई की वजन उठाने की क्षमता 1000 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 1845 किलोग्राम कुल वजन के साथ आता है. स्वराज कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 1930 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. इस ट्रैक्टर में आपको 48 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है.
ये भी पढ़ें: जानिए Swaraj 855 FE ट्रैक्टर के नए अवतार के बारे में
स्वराज के इस ट्रैक्टर्स में आपको Mechanical/Power (optional) टाइप स्टीयरिंग प्रदान की जाती है। Swaraj 735 FE ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dual क्लच प्रदान किया गया है और यह ट्रैक्टर Single Dry Disc Friction Plate टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है। स्वराज कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की 27.80 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 10.74 kmph रिवर्स स्पीड रखी है। इस स्वराज ट्रैक्टर में आपको Oil immersed / Dry Disc ब्रेक्स प्रदान किए जाते हैं। कंपनी के इस ट्रैक्टर में Multi Speed PTO टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540/1000 आरपीएम उत्पन्न करती है। Swaraj 735 FE ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 / 13.6 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं।
भारत में स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.85 लाख से 6.20 लाख रुपये निर्धारित की गई है। Swaraj 735 FE ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस समस्त राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते भिन्न हो सकता है। स्वराज कंपनी अपने इस Swaraj 735 FE ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी प्रदान करती है।