अगर बागवानी को आसान बनाना है तो आज ही लाइए सोनालिका DI-22 PP गार्डनट्रैक

Published on: 20-Jun-2024
Updated on: 20-Jun-2024

सोनालिका कंपनी भारत में निर्माण ट्रैक्टर में नंबर 1 ओने पर आने वाला ब्रांड है। सोनालिका कंपनी किसानों के लिए कई श्रृंखला के ट्रैक्टरों का निर्माण करती है। 

किसानों के खेती के कार्य, ढुलाई के कार्य और बागवानी जैसे हर प्रकार के कार्यों के ट्रैक्टरों की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है।

ऐसा ही ट्रैक्टर है सोनालिका DI-22 PP गार्डनट्रैक (GT 22), ये एक मिनी ट्रैक्टर है जो विशेष रूप से बागवानी, छोटे खेतों और उद्यानों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

सोनालिका DI -22 PP गार्डनट्रैक (GT 22), ये ट्रैक्टर 24 एचपी के इंजन के साथ आता है जिससे की आप सभी कार्यों को आसानी से कर सकते है। 

यह ट्रैक्टर किसानों के लिए कई सुविधाएँ और लाभ प्रदान करता है। इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के बारे में विस्तार से जानेंगे।

सोनालिका DI -22 PP गार्डनट्रैक ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है?

  • ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में में 24 एचपी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है।
  • ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 979 cc है साथ ही इसमें आपको 2 सिलिंडर्स मिल जाते है जिससे की ट्रैक्टर का इंजन ज्यादा शक्ति उत्पन करता है।
  • सोनालिका DI -22 PP गार्डनट्रैक ट्रैक्टर इंजन में वेट टाइप का एयर फ़िल्टर मिल जाता है।
  • सोनालिका DI -22 PP गार्डनट्रैक ट्रैक्टर में आपको एल्युमीनियम कूलेंट रेसर्वियर के साथ मिल जाता है।
  • ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमें कूलिंग सिस्टम लिक्विड कूलिंग वाला दिया गया है। 
  • इस ट्रैक्टर का इंजन 3000 RPM पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है।
  • इस ट्रैक्टर का निर्माण खास कर बागवानी के कार्यो के लिए किया गया है। इस ट्रैक्टर का आकर छोटा होने से आप इस ट्रैक्टर से बागों के अंदर हर कार्य को आसानी से कर सकते है।

ये भी पढ़ें: सोनालिका टाइगर DI 55 खेती का सच्चा साथी

सोनालिका DI -22 PP गार्डनट्रैक ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इसके नियंत्रण प्रणाली को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि नए और अनुभवी दोनों किसान इसे आसानी से चला सकें। इसकी स्टीयरिंग और गियरबॉक्स का उपयोग बहुत ही आसान और सुविधाजनक है।

  • सोनालिका GT-22 गार्डनट्रैक ट्रैक्टर में 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गति के लिए गियर्स मिल जाते है जिससे की ट्रैक्टर में अच्छी स्पीड मिल जाती है।
  • ब्रेक्स की बात करें तो इस ट्रैक्टर में आपको तेल में डूबे ब्रेक मिल जाते है।
  • लैच टाइप के हैंड ब्रेक्स इस ट्रैक्टर में आपको मिलते है।
  • इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 750 किलोग्राम है।
  • ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक सिस्टम: एडवांस्ड और उपयोग में आसान हाइड्रोलिक सिस्टम दिया गया है।
  • इस ट्रैक्टर में आपको मेकैनिकल स्टेयरिंग मिल जाता है।
  • ट्रैक्टर में 5.2-14 के फ्रंट टायर्स और 8.3-20 रियर टायर्स दिए गए है।

ये भी पढ़ें: भारत के 7 सर्वश्रेष्ठ शक्तिशाली और आधुनिक फीचर्स वाले ट्रैक्टर

सोनालिका DI -22 PP गार्डनट्रैक ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत लाख 4.06 - 4.45 रूपए तक है, कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।

सोनालिका DI-22 PP गार्डनट्रैक (GT 22) ट्रैक्टर छोटे किसानों और बागवानी कार्यों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

यह ट्रैक्टर अपने उच्च प्रदर्शन, ईंधन दक्षता और उपयोग में सरलता के कारण किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है।

इसकी हाइड्रोलिक क्षमता और मजबूत निर्माण इसे विभिन्न कृषि कार्यों के लिए उपयुक्त बनाते हैं। 

इस ट्रैक्टर में निवेश करना एक समझदारी भरा निर्णय हो सकता है, जिससे आपकी खेती अधिक कुशल और लाभदायक हो सकती है।

श्रेणी