पहले जहां बॉलीवुड और क्रिकेट सितारे फिल्म और स्पोर्ट्स के अलावा विज्ञापन और बिजिनेस से कमाई करते थे, वही अब खेती किसानी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इन सितारों ने खेती किसानी से संबंधित युवा उद्यमियों के बिजनेस वेंचर में पैसा लगाना शुरू कर दिया है। हाल ही में दिग्गज फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने 2 यंग एन्टरप्रिन्योर के स्टार्टअप में अपना पैसा निवेश किया है। इस स्टार्टअप का नाम 'टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म' है जो जैविक खेती से संबंधित है।
इस स्टार्टअप ने हाल ही में 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग जुटा ली है। कंपनी ने बताया है कि इस रुपये का इस्तेमाल वो जैविक खेती को प्रमोट करने के लिए करेंगे। साथ ही कुछ रकम का इस्तेमाल कंपनी के बिजनेस और कैपिसिटी के विस्तार में किया जाएगा।
कंपनी की ऑर्गेनिक खेती की पहल को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि वो कंपनी के प्रयासों को लेकर रोमांचित हैं। उन्होंने कहा कि वो बेहतर भविष्य और अच्छी सेहत की दिशा में आगे बढ़ने के लिए कंपनी के निवेशक बनना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इस कंपनी में निवेश किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं 'टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म' के विजन और कमिटमेंट में विश्वास करता हूं। मुझे पूरी आशा है कि यह कंपनी स्वस्थ जैविक खाद्य उत्पादन और ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर अच्छा काम करेगी।
ये भी पढ़ें: जैविक खेती कर के किसान अपनी जमीन को स्वस्थ रख सकते है और कमा सकते हैं कम लागत में ज्यादा मुनाफा
वहीं क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कंपनी में निवेश पर कहा है कि वो किसान परिवार से आते हैं। इसके साथ ही 'टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म' जैविक कृषि क्षेत्र में जिस प्रकार से काम करने के लिए आगे बढ़ रहा है वो इससे बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि 'टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म' ने अभी तक भारत में जो भी कार्य किये हैं, उनके सकारात्मक प्रभावों को देखकर उन्हें खुशी हो रही है। इसलिए उन्होंने इस कंपनी में निवेश किया है।
'टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म' के कर्मचारियों ने बताया है कि कंपनी नेचुरल और ऑर्गेनिक एग्रीकल्टर प्रोडक्ट्स बनाती है। इस कंपनी की स्थापना सत्यजीत हांगे और अजिंक्य हांगे के द्वारा की गई है। जिसका हेडकॉर्टर भोदानी, पुणे में स्थित है। कर्मचारियों ने बताया कि फंडिंग के पैसों का उपयोग कंपनी की क्षमता को बढ़ाने और बिजनेस के विस्तार में किया जाएगा। अगले कुछ सालों में कंपनी दूसरे देशों में बड़े स्तर पर व्यापार करेगी। फिलहाल भारत के 1 हजार से ज्यादा शहरों में कंपनी के उत्पाद उपलब्ध है। साथ ही कई अन्य देशों में भी कंपनी के उत्पादों की सप्लाई की जाती है।