Ad

पूसा कृषि मेला 2025 : जल्द आयोजित होगा पूसा कृषि मेला जानिए इसकी तारीख और मुख्य आकर्षण के बिंदु

Published on: 10-Jan-2025
Updated on: 10-Jan-2025
An informative banner showcasing the details of the Pusa Agriculture Science Fair, organized by the Indian Agricultural Research Institute (IARI)
समाचार किसान-समाचार

किसान भाइयों आईएआरआई संस्थान द्वारा आयोजित पूसा कृषि विज्ञान मेले का आयोजन इस वर्ष 24-26 फरवरी, 2025 को संस्थान के मेला ग्राउंड में किया जा रहा है।

इस बार मेले का मुख्य विषय "उन्नत कृषि – विकसित भारत" निर्धारित किया गया है।

इस मेले में हर साल देश के विभिन्न भागों से 1 लाख से अधिक किसान, उद्यमी, सरकारी अधिकारी, छात्र और अन्य सहभागी भाग लेते हैं।

पूसा कृषि मेला 2025

किसान भाइयों आपको बता दे कि पूसा कृषि मेला 2025 का आयोजन 24-26 फरवरी को होने जा रहा है पूसा कृषि मेला 2025 का आयोजन मेला ग्राउंड, पूसा, नई दिल्ली में होगा।

पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025 का उद्घाटन 24 फरवरी को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री करेंगे।

ये भी पढ़ें: सोनालीका ट्रैक्टर्स - देश का नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड ने बनाई फॉर्च्यून 500 इंडिया में जगह

उन्नतशील किसानों का सम्मान

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), पूसा, हर वर्ष उन्नतशील किसानों के नवाचारों को बढ़ावा देने और व्यावहारिक कृषि तकनीकों के विकास एवं प्रसार में उनके योगदान के लिए भाकृअनुसं-नवोन्मेषी किसान पुरस्कार और भाकृअनुसं-अध्येता किसान पुरस्कार प्रदान करता है।

इस वर्ष भी, संस्थान 25-30 नवोन्मेषी किसानों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इन पुरस्कारों से सम्मानित करेगा।

पूसा कृषि विज्ञान मेले में मुख्य आकर्षण बिंदु

  • मेले का मुख्य विषय "उन्नत कृषि – विकसित भारत" निर्धारित किया गया है। 
  • इसके अतिरिक्त इस मेले में उन्नत बीजों की बिक्री, उन्नत किस्मों के जीवंत फसल प्रदर्शन, उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी, मिट्टी व पानी का जांच, किसान संगोष्ठी और कृषि संबंधी समस्याओं का वैज्ञानिकों द्वारा समाधान भी किया जाएगा।
  • यहां किसानों को खेती से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी मिलेगी, मेले में खेती से जुड़ी हर प्रकार की स्टॉल आपको यहां पर देखने को मिलेगी।
  • इस मेले का मुख्य उद्देशय किसानों को खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों से जोड़ना है।
  • अगर आप इस मेले से जुड़ी जानकारी पाना चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी जा सकते है। आपको यहां पर इस मेले से जुड़ी सारी वीडियोस देखने को मिलेगी।