किलनी, जूँ और चिचड़ की समस्या और इससे निजात पाने के घरेलू उपाय
पशुपालकों को कभी ना कभी अपने पशुओं में किलनी, जूँ और चिचड़ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पशुओं में विभिन्न प्रकार के रोग तो आमतौर पर पहचान में आ जाते हैं।परंतु, यदि पशु के शरीर में जूँ, चिचड़, किलनी आदि लग जाए तो ऐसी हालत में पशुपालकों को आसानी से पता नहीं चल पाता है। पशुओं के शरीर पर लगी यह जूं, चिचड़ी लगातार उनका खून चूसती रहती हैं।इसके चलते पशु काफी तनाव में रहने लगता है और काफी कमजोर भी हो जाता है। इसके अतिरिक्त पशु के शरीर से बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं और...
24-Dec-2024