Ad

वैज्ञानिकों ने कहा फास्फोरस में ८० प्रतिशत सुधार की आवश्यकता है, फास्फोरस जीवों व फसल के लिए है लाभकारी

Published on: 30-Oct-2022

हाल ही में हुई रिसर्च में फास्फोरस (Phosphorus) के उपयोग से फसल एवं जीवों को कई फायदे बताये गए हैं। लेकिन कृषि क्षेत्र एवं जल में बहने पर ये नुकसान कर सकता है, इसलिये 80% तक सुधारने की आवश्यकता है। फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए कई प्रकार की खाद एवं उर्वरकों का प्रयोग होता है,जिसमें फास्फोरस भी सम्मिलित है। यह पोषक तत्व खाद्य उत्पादन में बेहद सहायक साबित होता है। लेकिन हाल ही में जारी एक रिसर्च के द्वारा, इसके इस्तेमाल में सावधानी का विशेष ध्यान एवं सुधार करने की बेहद जरूरत है। वैज्ञानिकों ने फास्फोरस के प्रयोग से बढ़ते प्रदूषण एवं इसकी कमी से बढ़ती बाधाओं पर एक डेटाबेस तैयार किया। इस रिसर्च के माध्यम से सामने आये परिणामों से फास्फोरस का उचित ढंग से प्रयोग करने में सहायता मिलेगी। बता दें कि यह रिसर्च यूनिवर्सिटी आफ मैरीलैंड सेंटर फॉर एनवायरमेंटल साइंस रिसर्च की अगुवाई में सम्पन्न हुयी है, जोकि विभिन्न देशों में फास्फोरस के उपयोग पर आधारित है। इस रिसर्च में पोषक तत्व प्रबंधन में फास्फोरस का बेहतर उपयोग करके अच्छा उत्पादन लिया जा सकता है।

फास्फोरस का क्या लाभ है ?

रिसर्च में शोधकर्ताओं द्वारा कहा गया है, कि फसल एवं जीवों के लिए फास्फोरस एक अत्यंत महत्वपूर्ण पोषक तत्व है। लेकिन कृषि क्षेत्र और पानी में इसकी अतिरिक्त मात्रा के कारण इससे प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ जाता है। इससे पानी में ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है, जो जल में उपस्तिथ जीवों और पारिस्थितिकी तंत्र के लिए नुकसानदायक साबित होती है। पोषक तत्वों का सही प्रोयग न करना इसकी मुख्य वजह है। निरंतर पोषक तत्व की हानि के चलते वातावरण दूषित होता रहता है, साथ ही फसल की पैदावार में भी कमी आ रही है। शीघ्र ही, फास्फोरस के प्रायोग में सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो सामाजिक एवं पर्यावरण बहुत बुरी तरह प्रभावित होगा।

ये भी पढ़ें: कम उर्वरा शक्ति से बेहतर उत्पादन की तरफ बढ़ती हमारी मिट्टी

वैज्ञानिकों द्वारा क्या बताया गया है ?

फास्फोरस पर आधारित इस रिसर्च में शोधकर्ता टैन जू बताते हैं कि प्रमुख पोषक तत्व फास्फोरस ने दुनियाभर में कई प्रमुख चुनौतियों को दूर करने और फसलों से अच्छा उत्पादन करने में सहायक भूमिका निभाई है। लेकिन इसके बेहतर प्रबंधन की अति आवश्यकता है। इसकी सही आपूर्ति के लिये पोषक तत्व प्रबंधन के बेहतर तरीकों को उजागर करने एवं उन पर कार्य करने तथा जरूरतमंद क्षेत्रों में इसकी पैदावार एवं आवंटन करना आवश्यक है। साथ ही, फास्फोरस उर्वरक पर आधारित यह रिसर्च विभिन्न देशों में फसलों की पैदावार के लिए फास्फोरस का कृषि फास्फोरस बजट, उपयोगिता, एवं फास्फोरस प्रयोग की उपयोगिता को एक डेटाबेस के रूप में प्रदर्शित करती है। रिसर्च में भिन्न -भिन्न देशों में फसल पैदावार के लिए फास्फोरस के उपयोग बाधाएं एवं सामाजिक-आर्थिक कारकों एवं अवसरों के संबंधों में भी बताया है।

Ad