ACE कंपनी के ट्रैक्टरों को भारतीय किसानों में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस और शक्तिशाली इंजन के लिए जाना जाता है। किसानों की आवश्यकताओं को देखते हुए कंपनी ने अपने ट्रैक्टरों को बनाया है।
इन ट्रैक्टरों में मजबूत शरीर और ईंधन-कुशल इंजन हैं। यदि आप भी खेती करने के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो ACE Chetak DI 65 ट्रैक्टर एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
यह ट्रैक्टर 4088 सीसी इंजन में आता है, जो 2200 आरपीएम पर 50 एचपी पावर उत्पादित करता है। इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानेंगे।
ACE Chetak DI 65 ट्रैक्टर में आपको शक्तिशाली इंजन मिल जाता है जो की किसी भी कार्य को आसानी से कर सकता है।
यह भी पढ़ें: ऐस डीआई 7500 4WD टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 75 HP में शानदार ट्रैक्टर है
ACE Chetak 65 ट्रैक्टर में आपको 4088 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर इंजन मिल जाता है, जो की 50 हॉर्स पावर के साथ 245 NM टॉर्क जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर का इंजन 2200 आरपीएम उत्पन्न करता है।
ACE Chetak DI 65 ट्रैक्टर की कीमत 9.90 लाख से 10.45 लाख रुपये रखी गई है। इस ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थनो पर थोड़ा अंतर भी देखने को मिल जाता है। ट्रैक्टर की कीमत किसानो के बजट के आधार पर निर्धारित की गयी है।