बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन में बिहार में कृषि विकास का चतुर्थ प्रारूप निर्धारित किया जा रहा है। बिहार में उसना या उबला चावल मिलों की तादात में वृद्धि की जाएगी। इसको लेकर एक दिन पूर्व ही बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिए हैं कि बिहार में कृषि उत्थान का चौथा प्रारूप भी प्रबंधित किया जाय।
भारत एक कृषि प्रधान देश है, कृषि भारत की रीढ़ की हड्डी है। भारत की कोई भी राज्य सरकार हमेशा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। दूसरी तरफ बिहार सरकार ने भी बिहार में कृषि उन्नति का प्रारूप बड़े स्तर पर खींचना प्रारंभ कर दिया है। प्रदेश में चौथे कृषि प्रारूप का कार्य किया जा रहा है, इस दौरान कृषि आश्रित लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने प्रयास भी बिहार सरकार कर रही है।
बिहार में लोग उसना चावल अधिक उपयोग करते हैं। काफी समय से प्रशासनिक स्तर पर उसना चावल मिलों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए निर्देशानुसार समस्त अधिकारी, हर एक जनपद में उसना चावल मिल बढ़ाने का कार्य करेंगे जिससे चावल के उत्पादन में वृद्धि के साथ मिलों एवं उनकी देखरेख उचित प्रकार से हो सके।
ये भी पढ़ें: केंद्र द्वारा टूटे चावल को लेकर बड़ा फैसला