Ad

IMD का अलर्ट देश के कई इलाकों में हो सकती है जमकर बारिश

Published on: 20-Aug-2024
Updated on: 20-Aug-2024


मानसून की बारिश का कहर भारत के कई हिस्सों में जारी है, जिससे कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है और कुछ क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, मौसम विभाग का कहना है। पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। IMD ने इस सप्ताह पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में हल्की वर्षा का अनुमान लगाया है।

इन इलाकों में हो सकती है जमकर बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज जम्मू क्षेत्र में भारी वर्षा हो सकती है। 20 अगस्त से 23 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश, 20 से 23 अगस्त तक उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश, 20 से 21 अगस्त तक पंजाब-हरियाणा और 22 से 25 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान। IMD ने आज उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावानी दी है।

IMD के मुताबिक 20, 21 और 23 से 25 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश में भारी वर्षा हो सकती है। 23 से 25 अगस्त तक विदर्भ, 20 से 25 अगस्त तक छत्तीसगढ़, 20 से 26 अगस्त तक कोंकण और गोवा, 20 से 24 अगस्त तक मध्य महाराष्ट्र और 20 से 21 अगस्त तक गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें: लॉन्च हुई गेहूं की दो नई उन्नत किस्में, होगी उत्पादन में वृद्धि

पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि 20 से 23 अगस्त के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और झारखंड में भारी वर्षा हो सकती है।

20 और 23 अगस्त को ओडिशा, 20 और 22 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश और 20 से 24 अगस्त को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है।

विभाग ने कहा कि आज गंगीय पश्चिम बंगाल में कई जगह भारी वर्षा हो सकती है। 21 अगस्त को बिहार, 21-22 अगस्त को झारखंड और 20 अगस्त को असम और मेघालय में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Ad