Ad

महिंद्रा ट्रेक्टर ने नवंबर महीने में दर्ज की 10% की ग्रोथ

Published on: 04-Dec-2022

अपना देसी ब्रांड जो की विदेशों में भी अपनी लोकप्रियता के आयाम स्थापित करने के लिए जाना जाता है, उसकी नवंबर महीने की रिपोर्ट आ गई है जिसमें उसने कुल बिक्री में 10% की ग्रोथ दर्ज की है. विशेष रिपोर्ट: महिंद्रा ट्रेक्टर बिज़नेस ने नवंबर महीने की रिपोर्ट तैयार की है जिसमें उसने 10% की ग्रोथ दिखाई है. नवंबर 2022 महीने में महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने कुल 30528 यूनिट की बिक्री की है जबकि इसी महीने में 2021 में यानि नवंबर 2021 में 27681 यूनिट बेचीं थी. इस हिसाब से महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने अपनी कुल बिक्री में बढ़त दर्ज की है. अगर हम घरेलू बिक्री की बात करें तो उसमे भी महिंद्रा में नवंबर 2021 के मुकाबले 2022 में ज्यादा यूनिट सेल की है. नवंबर 2021 में महिंद्रा ने 26094 यूनिट बेचीं थी वही नवंबर 2022 में महिंद्रा ने 12 % की ग्रोथ के साथ 29180 यूनिट बेचीं है. इस तरह से महिंद्रा ने अपनी ग्रोथ को बरक़रार रखते हुए किसानों के विश्वास को कायम रखा है. अगर हम निर्यात की गई यूनिट की बात करें तो इसमें गिरावट दर्ज की गई है. नवंबर 2021 में महिंद्रा ने 1587 यूनिट का निर्यात किया था जबकि नवंबर 2022 में मात्र 1348 यूनिट निर्यात की गई.

Ad