Ad

लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त के साथ रक्षाबंधन का शगुन भी हस्तांतरित

Published on: 13-Aug-2024
Updated on: 23-Aug-2024

किसान कल्याणकारी बहुत सारी योजनाएं केंद्र एवं राज्य सरकारें अपने स्तर से जारी करती रहती हैं। इन्हीं में से एक मध्य प्रदेश राज्य की लाड़ली बहना योजना है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बार किस्त 1250 के अलावा 250 रूपए बतौर रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 1500 रुपए राज्य की 1.29 करोड़ महिलाओं के बैंक खाताें में कुल 1897 करोड़ रुपए की धनराशि हस्तांतरित कर दी है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्योपुर जनपद के मंडला में एक कार्यक्रम के दौरान ये घोषणा की है।

लाभार्थी को लाड़ली बहना योजना से जुड़ी कुछ तकनीकी जानकारी आपको होना बहुत जरूरी है। इसलिए लाभार्थी को यह पता होना चाहिए कि जब भी सरकारी योजनाओं में पैसा भेजा जाता है तो उससे पहले मैसेज जरूर आता है। यदि आपके पास मैसेज आया है तो आपके खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।

आप अपने बैंक जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवाकर यह पता लगा सकती है कि आपके खाते में किस्त आई है या नहीं। आप एटीएम पर जाकर बेलेंस चेक करे या मिनी स्टेटमेट निकालकर भी इसका पता लगा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ा एलान 133 करोड़ 55 लाख रुपए का कर्ज होगा माफ़

Ad

लाड़ली बहना योजना की किस्त आई या नहीं कैसे कैसे पता करें?

लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट द्वारा किस्त की जाँच करने के लिए सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

यहां होम पेज पर आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति का विकल्प मिलेगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

ऐसा करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको कैप्चा कोड एंटर करके “ओटीपी भेजें” के बटन पर क्लिक करना होगा।

आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, अब इस ओटीपी को दर्ज करके “खोजे” के बटन पर क्लिक कर करना होगा। ऐसा करने के बाद आपके सामने पेमेंट स्टेट्स खुलकर आ जाएगा। इसमें आपसे जुड़ी सारी जानकारी दर्ज होगी और इसी के तहत मिली हुई किस्तों का ब्यौरा भी आप देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अब कोल्ड स्टोरेज खोलने पर सरकार किसानों को देगी 50 प्रतिशत अनुदान

लाड़ली बहना योजना की किस्त ना आने की स्थिति में यहां शिकायत करें

यदि आपका बैंक खाता भी सही है। आपने ई - केवाईसी की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया है। उसके बाद भी आपके खाते में 15वीं किस्त नहीं आई है तो आप इसकी शिकायत एमपी समाधान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://cmhelpline.mp.gov.in/ पर जाकर कर सकती हैं।

जानकारी के लिए बतादें कि एमपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए सर्वप्रथम आपको एमपी समाधान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद यहां होम पेज पर शिकायत या मांग सुझाव दर्ज करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा। आपके पास ओटीपी आएगा जिसे सबमिट करने पर आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा। इसके बाद आपके सामने एक शिकायत फॉर्म खुल जाएगा।

अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां जैसे- समग्र आईडी, नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि, पता आदि दर्ज करना होगा। आपको अपनी समग्र आईडी अवश्य दर्ज करनी है।

यहां आपको शिकायत दर्ज करने का ऑप्शन भी मिलेगा। फिर आपको यहां एक जन शिकायत यूनिक नंबर प्राप्त होगा। इसके माध्यम से आप अपनी शिकायत की स्थिति भी देख सकती हैं।

Ad