Published on: 17-Jun-2024
Updated on: 17-Jun-2024
ट्रैक्टर की मदद से किसान खेती के कई कठिन कार्यों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। भारतीय किसानों के बीच सॉलिस ट्रैक्टर्स अपने अद्भुत गुणों और उत्कृष्ट कार्यक्षमता के लिए जाना जाता है।
अगर आप भी कृषि ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो इस लेख में हम आज आपके लेकर आए है सोलिस 6524S 4WD ट्रैक्टर।
सोलिस 6524S 4WD इंजन पावर
- सोलिस 6524S 4WD Japanese Technology वाले पावरफुल इंजन के साथ में आता है।
- सॉलिस 6524एस ट्रैक्टर में 4710 सीसी की क्षमता वाला 4 सिलेंडर इंजन है, जो 65 एचपी पावर और 278 एनएम की टॉर्क उत्पन्न करता है।
- इस ट्रैक्टर में एक सूखी तरह की हवा का फिल्टर है, जो इंजन को धूल और मिट्टी से बचाता है।
- इस ट्रैक्टर का इंजन 2000 आरपीएम का उत्पादन करता है और उसकी मैक्स पीटीओ पावर 59.8 एचपी है।
ये भी पढ़ें: Solis 4215 E ट्रैक्टर के फीचर्स
सोलिस 6524S 4WD फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
- सोलिस 6524S 4WD ट्रैक्टर में 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है।
- यह ट्रैक्टर Dual क्लच में आता है और इसमें Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है, कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Multi Disc Outboard OIB ब्रेक्स दिए है।
- सॉलिस 6524एस ट्रैक्टर में आपको पावर स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है।
- 65 लीटर की क्षमता वाले फ्यूल टैंक इस ट्रैक्टर में शामिल है।
- सॉलिस 6524एस ट्रैक्टर में Cat 2 Implements टाइप थ्री पॉइंट लिकेंज और 2500 kg की लिफ्टिंग क्षमता है। कम्पनी ने इस ट्रैक्टर को काफी मजबूत व्हीलबेस दिया है।
ये भी पढ़ें: भारत में बिकने वाले 5 सबसे लोकप्रिय और अच्छे ट्रैक्टर
सोलिस 6524S 4WD की कीमत क्या है?
सॉलिस 6524एस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत भारत में 10.50 लाख से 11.42 लाख रुपये है।
रोड टैक्स और RTO रजिस्ट्रेशन के अनुसार, इस सॉलिस 6524S ट्रैक्टर का ऑन-रोड मूल्य अलग हो सकता है। इस सोलिस 6524S 4WD ट्रैक्टर को 5 साल की वारेन्टी मिलती है।