कोरोना जैसी महामारी से हर कोई परेशान है. इस महामारी को लोगों ने अपने अपने हिसाब से "आपदा में अवसर" बनाया है. देश की जानीमानी ट्रेक्टर निर्माता कंपनी इस कठिन समय में भी अपने किसानों के साथ कन्धा से कन्धा मिला के खड़ी हुई है. देश के किसानों को इस विषम परिस्थिति में सहायता देने के लिए एस्कॉर्ट्स ने कोरोना कवर देकर कोरोना से बचाने की ठानी है. कोरोना से बीमार होने वाले किसान को 15000 की सहायता राशि जो की घर से ही आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज कर सकते हैं दी जाएगी. अगर किसी एस्कॉर्ट्स ग्राहक को कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़े तो उसके लिए 150000 की सहायता राशि दी जाएगी. ऐसे कठिन समय में जब कंपनी अपने कर्मचारियों की तनख्वाह काट रही हैं तथा नौकरी से भी निकाल रही है तब एस्कॉर्ट्स का अपने ट्रेक्टर ग्राहकों के लिए ऐसी स्कीम लेकर आना बहुत ही सराहनीय कदम है.