अब वह समय नहीं रहा जबकि किसान सिर्फ पारंपरिक फसलें उगा कर ही अपनी जीविका चलाते थे. आज कल खेती में भी अलग-अलग तरह के प्रयोग हो रहे हैं और साथ ही किसान अलग-अलग किस्म की फसलें उगा कर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं.
रेशम का कीट पालन सेरीकल्चर के नाम से भी जाना जाता है. लोगों के बीच में रेशम बहुत ज्यादा चलन में हैं और इसे वस्त्रों की रानी के नाम से भी जाना जाता है. कई सालों से रेशम हमारी सभ्यता और संस्कृति का हिस्सा रहा हैऔर आज भारत चीन के बाद विश्व में दूसरा सबसे बड़ा रेशम उत्पादक देश बन चुका है.
ये भी पढ़ें: गुलाब में लगने वाले ये हैं प्रमुख कीड़े एवं उनसे बचाव के उपाय
हाल ही में लातूर से आई एक जानकारी से पता चला है कि वहां पर एक किसान रेशम की खेती करते हुए सालाना 10 लाख रुपए कमा रहा है. सिद्धेश्वर भगवान नाम के लातूर के एक किसान ने अपनी डेढ़ एकड़ जमीन पर यह खेती करना शुरू किया और अब वह सालाना लाखों कमा रहे हैं. इसके लिए रेशम के कीट को पालना पड़ता है.