Ad

यह राज्य सरकार हर किसान परिवार को देगी 3500 रुपये का आर्थिक सहयोग

Published on: 03-Nov-2022

इस साल कई राज्यों में भीषण बरसात और उसके बाद पड़े सूखे ने किसानों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इस दौरान किसानों की लाखों एकड़ फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं, जिसके कारण हर राज्य के किसान अपनी सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इसके लिए कई सरकारें अपने किसानों की सहायता करने के लिए मदद का ऐलान कर भी रहीं है। अभी कुछ दिनों पहले ही छठ पूजा के पहले बिहार सरकार ने अपने राज्य के किसानों को मदद के लिए सहायता का ऐलान किया था। इसके बाद अब बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड की सरकार ने भी अपने राज्य के किसानों की मदद करने का ऐलान कर दिया है।

हेमंत सरकार हर किसान परिवार को 3500 रुपये की करेगी आर्थिक सहायता

झारखंड में इस साल कम बरसात की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिसकी वजह से झारखंड के कई जिलों में धान की रोपाई में भारी गिरावट देखी गई है। अगर बात धनबाद जिले की करें तो वहां इस साल मात्र 5 प्रतिशत खेती की भूमि पर ही धान की रोपाई की गई थी। अकेले धनबाद जिले में ही 45 हजार से ज्यादा किसान प्रभावित हुए हैं। किसानों की स्थिति को देखते हुए झारखंड की मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार ने किसानों को सहायता राशि देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि सूखे से प्रभावित हर किसान परिवार को 3500 रुपये का आर्थिक सहयोग सरकार की तरफ से उपलब्ध कारवाई जाएगी। इसके लिए आदेश जारी कर दिये गए हैं, आदेश को अमल में लाते ही राज्य के प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द सहायता राशि का वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: दिवाली और महापर्व छठ पर बिहार सरकार ने दिया अनोखा गिफ्ट, खुल रहे हैं इतने नए कृषि कॉलेज!

इतनी कम हुई है राज्य में बरसात

अगर बरसात की कमी की बात करें तो इस साल राज्य में बेहद कम बरसात हुई है। सबसे ज्यादा प्रभावित धनबाद जिले में जून माह में 66.3%, जुलाई में 37.8%, अगस्त में 90.7%, सितंबर माह में 59.9% बारिश हुई है। इसी तरह से राज्य के अन्य जिले प्रभावित हुए हैं। कम बरसात की वजह से पानी की उपलब्धता बेहद कम रही है, जिसके कारण धान की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इसके साथ ही अभी से मिट्टी में नमी खत्म होने लगी है, जिससे बागवानी फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है। मिट्टी में नमी की कमी से सब्जी के उत्पादन में भी नकारात्मक असर पड़ रहा है।

इसके पहले बिहार की सरकार ने भी की है किसानों की आर्थिक मदद

झारखंड सरकार के ऐलान के पहले बिहार सरकार भी अपने किसानों की मदद का ऐलान कर चुकी है। छठ पूजा के ठीक पहले बिहार सरकार ने सूखा प्रभावित किसानों की मदद करने के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है, जिसके अंतर्गत हर सूखा प्रभावित किसान को 3500 रुपये की आर्थिक सहायता बिहार सरकार की तरफ से दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में सभी जिला कलेकटरों को निर्देश दिये थे कि छठ पूजा के पहले सभी प्रभावित किसानों के खातों में आर्थिक सहायता पहुंचा दी जाए। मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए सभी प्रभावित किसानों के खातों में प्रति परिवार 3500 रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचा दी गई है।

Ad