Ad

महिंद्रा & महिंद्रा ट्रैक्टर की जनवरी महीने की सेल्स में आई 50% की उछाल

Published on: 02-Feb-2021

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने जनवरी 2021 के लिए ट्रैक्टर बिक्री की डिजिट शेयर की हैं। महिंद्रा ने नए साल 2021 के पहले महीने जनवरी में जोरदार प्रदर्शन करते हुए भारत और विश्व के दूसरे देशों के बाजार में 50 फीसदी ज्यादा की सेल की है. महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2021 में भारत में 33 हजार 562 यूनिट्स बेचीं हैं और वहीँ जनवरी 2020 में 22 हजार 329 यूनिट्स बेची थी. इस तरह से महिंद्रा ने 11,233 यूनिट्स की बढ़ोत्तरी दर्ज की है. कंपनी ने जनवरी 2021 के दौरान घरेलू और निर्यात बाजार में कुल 34 हजार 778 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि पिछले वर्ष इसी दौरान में 23,116 ट्रैक्टर बेचे थे. कंपनी ने जनवरी 2021 में 1216 यूनिट्स का निर्यात किया है.

ये भी पढ़ें:
महिंद्रा ने भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 7 ट्रैक्टर लॉन्च किए
महिंद्रा एंड महिंद्रा के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कंपनी के प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा कि हमने पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ जनवरी 2021 के दौरान घरेलू बाजार में 33 हजार 562 ट्रैक्टर बेचे हैं, उन्होंने बताया कि निर्यात बाजार में हमने 1216 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 55 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि खरीफ की फसलों की बम्पर उपज और समय पर खरीद और रबी की फसल की ज्यादा एकड़ में बुवाई, सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता और ग्रामीण क्षेत्र में नकदी की उच्च तरलता के कारण ट्रैक्टर की मांग मजबूत बनी हुई है. कोरोना काल में ट्रैक्टर्स की डिमांड बढ़ी है जबकि अन्य इंडस्ट्रीज की हालत ख़राब हुई है. हमारी कृषि को अर्थव्यवस्था की धुरी ऐसे ही नहीं बोला जाता है. बजट से भी कृषि को सरकार से उम्मीदें हैं.

Ad