Ad

NEW HOLLAND TD 5.90 FULL स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Published on: 04-Dec-2023

मेरीखेती के इस लेख में आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम न्यू हॉलैंड कंपनी के एक दमदार और शक्तिशाली ट्रैक्टर के बारे में बात करेंगे। न्यू हॉलैंड कंपनी भारत में ट्रैक्टरों की जानी मानी कंपनी है। किसान इस कंपनी के ट्रैक्टरों को बहुत पसंद करते है। कंपनी ने बड़े किसानों की जरूरतों को समझते हुए न्यू हॉलैंड TD 5.90 ट्रैक्टर का निर्माण किया है, ये ट्रैक्टर 90 hp के दमदार इंजन के साथ आता है। इस ट्रैक्टर से हर प्रकार के कार्य किये जा सकते है। यहां आपको इस ट्रैक्टर से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे । 

ट्रैक्टर इंजन क्षमता 

न्यू हॉलैंड TD 5.90  ट्रैक्टर के इंजन की पावर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 90 hp का शक्तिशाली और दमदार इंजन मिलता है। जिससे की आप हर प्रकार के कृषि से और ढुलाई के भी कार्य कर सकते है। इस ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2900  कक की मिलती है जो की इस श्रेणी में जबरदस्त है और अच्छी पावर प्रदान करती है। ट्रैक्टर का इंजन 2200 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। इस ट्रैक्टर के इंजन में आपको 4 सिलिंडर मिलते है जिससे की इस ट्रैक्टर में अच्छी पावर मिलती है।

ये भी पढ़ें:
सिम्बा -30 : न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर इंडिया कंपनी ने भारतीय किसानों के अनुरूप एक नया कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर लॉन्च किया 30HP की उप-श्रेणी में
फ़िल्टर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में ड्राई टाइप का एयर फ़िल्टर आपको मिलता है। ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में इंटरकूलर के साथ कूलैंट कूल्ड इंजन दिया गया है। 

ट्रांसमिशन 

न्यू हॉलैंड TD 5.90 ट्रैक्टर के ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में Full सिंक्रोमेश शटल शिफ्ट के साथ वाला ट्रांसमिशन मिलता है। ट्रैक्टर में  20 फॉरवर्ड स्पीड के गियर्स मिलते है और 12 रिवर्स गियर्स मिलते है ट्रैक्टर में अधिक गियर्स विक्लप होने के कारण अच्छी स्पीड मिलती है। इस ट्रैक्टर में गियर्स की पोजीशन साइड में दी गयी है जिससे की ट्रैक्टर के सीट के आगे काफी अच्छा जगह आपको मिल जाता है। 

ये भी पढ़ें:
New Holland 3630 TX प्लस आता है दमदार इंजन के साथ

क्लच टाइप और ब्रेक्स 

न्यू हॉलैंड TD 5.90 ट्रैक्टर में कंपनी ने डबल क्लच दिया है जो की इंडिपेंडेंट क्लच लीवर के साथ आता है। इंडिपेंडेंट क्लच लीवर होने के कारण ट्रैक्टर के गियर्स आसानी से बदले जा सकते है।              

इस ट्रैक्टर में हाइड्रॉलिक रूप से सक्रिय तेल में डूबे मल्टी डिस्क ब्रेक्स दिए गए है।  

स्टीयरिंग टाइप 

न्यू हॉलैंड TD 5.90स्टीयरिंग टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में पावर स्टर्रिंग दिया गया है जिससे ट्रैक्टर को असनी से मोड़ा जा सकता है इस ट्रैक्टर में आपको टर्निंग रेडियस भी बहुत अच्छा मिलता है जिससे की ट्रैक्टर को हैंडल करने में आसानी होती है। 

ये भी पढ़ें:
किसानों के लिए बहुत किफायती हैं न्यू हॉलैंड New Holland के ये ट्रैक्टर   

पीटीओ 

इस ट्रैक्टर के पीटीओ की पावर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 76.5 Hp का शक्तिशाली इंजन मिलता है। New Holland TD 5.90 में 6 शाफ्ट वाला पीटीओ मिलता है। ट्रैक्टर का पीटीओ 540 के रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। इस ट्रैक्टर में आपको रिवर्स पीटीओ का भी ऑप्शन मिलता है जो की इकनोमिक भी है। 

फ्यूल टैंक कैपेसिटी 

इस ट्रैक्टर में बहुत बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है  जिससे की ट्रैक्टर से बिना रूके कई घंटो तक कार्य किया जा सकता है। इस ट्रैक्टर में 110 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक है जो की बहुत बड़ा है और जिसमे की फ्यूल भी बहुत ज्यादा आता है।            

लिफ्टिंग कैपेसिटी 

इस ट्रैक्टर में 3565 किलोग्राम की सबसे शक्तिशाली लिफ्टिंग कैपेसिटी मौजूद है। जिससे की हर प्रकार के भारी कार्य किये जा सकते है।

ये भी पढ़ें:
मिनी सेगमेंट के ये पांच ट्रैक्टर बागवानी एवं कमर्शियल कार्यों के लिए काफी फायदेमंद हैं

TYRE SIZE

इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 12.4 X 24 के फ्रंट टायर और 18.4 X 30 के रियर टायर दिए है। इन टायर साइज के साथ ये ट्रैक्टर 6000 Hours / 6 साल की वार्रन्टी के साथ आता है। 

न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 कीमत  

न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 किमत रु. 26.35 लाख है।  न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 अपनी श्रेणी में सबसे अच्छा ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर पर भारत में राज्य सरकारों से विभिन्न ट्रैक्टर सब्सिडी भी उपलब्ध हैं।

Ad