पीएम किसान योजना में E - KYC अंतिम तारीख को 31 जून तक बढ़ा दिया गया है

Published on: 09-Jun-2022

Ad

किसानों के लिए खुशी की खबर, पीएम किसान योजना में E - KYC अंतिम तारीख को 31 जून तक बढ़ा दिया गया है*

पीएम किसान योजना की अंतिम तारीख जो कि 31 मई थी उसे बढ़ा कर 31 जून कर दिया गया है. जिन किसानों ने अभी तक इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया वो अब 31 जून से पहले इसमें रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. इसके बाद कोई भी इस योजना का लाभ न ले पाएगा.

E - KYC कराने के तरीके

E - KYC कराने के दो तरीके है:- 1- जिसे KYC करानी है तो वो किसी पास के कॉमन सर्विस सेंटर जाकर अपनी KYC करवा सकता है. 2- जिसे KYC करवानी है तो वो अपने फोन से ऑनलाइन भी कर सकता है. उसके लिए आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड और आधार कार्ड से जुड़ा हुआ नंबर.

ये भी पढ़ें: भारत सरकार द्वारा लागू की गई किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं 

मोबाइल फोन से ऑनलाइन कैसे करे?

मोबाइल फोन से ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप्स:- 1- अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउजर में जाकर pmkisan.gov.in पर जाए. 2- इसमें जाने पर आपको E - KYC नाम से एक विकल्प मिलेगा, उस विकल्प को चुने. 3- इसमें जाने के बाद आपको अपना आधार नंबर और आधार से जुड़ा हुआ नंबर डाले. 4- दिए गए नंबर पर OTP आएगा, उसे आपको सही जगह भरना होगा. आप अपनी E KYC का स्टेटस कैसे चेक करे?

आप अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस पीएम किसान के पोर्टल में जाकर चेक कर सकते है. स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया:-

1- पहले आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से किसी भी ब्राउजर में pmkisan.gov.in में जाए. 2- इसके बाद आपको वही पर 3 बिंदिया दिखेंगी उस पर दबाने के बाद लाभार्थी सूची पर जाइए. 3- वही पर आपको अपना राज्य, उप राज्य,जिला, गांव, ब्लॉक दर्ज करे. 4- अब वही पर आपको 'Get Reports' करके विकल्प मिलेगा. उस पर दबाने के बाद आपके सामने दर्ज किए गए गांव के सभी लाभार्थीयो की लिस्ट खुल जाएगी जिसमे आप अपना नाम आसानी से ढूंढ सकते है.  

Ad