Ad

दीवाली से पहले पीएम मोदी ने करदी किसानों की बल्ले बल्ले, खातों में भेजी पीएम किसान सम्मान निधि की १२ वीं किस्त

Published on: 18-Oct-2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीवाली से पहले ही किसानों को तोहफा दे दिया है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की १२ वीं किस्त उनके खातों में भेज दी गयी है। बतादें कि पिछले कई दिनों से १२ वीं किस्त के लिए किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार १७ अक्टूबर को पी एम मोदी द्वारा करोड़ों किसानों के खाते में पी एम किसान सम्मान निधि की १२ वीं किस्त ट्रांसफर कर दी गयी है। किसानों में खुशी की लहर दौड़ रही है। दीवाली के समय किसानों को धन की काफी आवश्यकता होती है, ऐसे में पी एम किसान सम्मान निधि की १२ वीं क़िस्त आने से किसानों को आर्थिक सहायता मिली है। जिन किसान भाइयों की १२ वीं किस्त अभी तक नहीं आयी है उनको तत्काल लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहिए। यदि पात्र होने के बावजूद सूची में नाम अंकित नहीं है, तो सहायक प्रशासन अधिकारी को सूचित करें।

कितने किसानों को पी एम किसान सम्मान निधि की १२ वीं किस्त प्राप्त हुई है ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गयी पीएम किसान सम्मान निधि की १२ वीं किस्त से देशभर में लगभग ८ करोड़ से भी अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं, जिनके खातों में २००० रूपये की धनराशि पहुँच चुकी है। किसानों को निर्देश भी दिया गया है कि यदि किसी किसान की १२ वीं किस्त अभी तक उसके खाते में नहीं पहुंच पायी है, तो वह बैंक के शाखा प्रबंधक से बात करे। बैंक से उपयुक्त जानकारी न मिलने पर यदि आवश्यकता पड़े, तो योजना से सम्बंधित अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दीवाली से पहले ही किस्त को किसानों के खातों में भेजने के निर्णय से किसान बेहद खुश हैं।

ये भी पढ़ें: कृषि सब्सिडी : किसानों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता के बारे में जानें

पीएम किसान सम्मान निधि की १२ वीं किस्त खाते में न पहुँचने की स्तिथि में क्या करें किसान ?

पीएम किसान सम्मान निधि की १२ वीं किस्त यदि अभी तक नहीं पहुंची है तो इस स्तिथि में किसान मेल या फोन के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अधिकारीयों से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। मेल करने के लिए (pmkisan-ict@gov.in) मेल आईडी पर अपनी समस्या भेज सकते हैं या फिर योजना सम्बंधित हेल्पलाइन नम्बर १५५२६१ या फिर १८००११५५२६ टोल फ्री, अथवा ०११२३३८१०९२ पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करायें। साथ ही बैंक को दी गयी अपनी सभी आवश्यक जानकारियों के पूर्णतया सटीक होने की भी जाँच करलें, जैसे कि आपकी आधार कार्ड संख्या, खाता संख्या एवं नाम इत्यादि।

पीएम मोदी ने किसानों को १२ वीं सम्मान निधि भेजने के साथ ही किया किसान सम्मेलन का भी उद्घाटन

प्रधानमंत्री द्वारा १७ अक्टूबर को जारी की गयी पीएम किसान सम्मान निधि के साथ साथ  एग्री स्टार्ट अप कॉनक्लेव और किसान सम्मेलन (Agri Startup Conclave & Kisan Sammelan) का भी उद्घाटन कर दिया गया, जिसमें हजारों किसानों एवं सैकड़ों कृषि स्टार्टअप शामिल रहे। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारतीय जन उर्वरक परियोजना की भी शुरुआत करदी है एवं ६०० प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों को भी स्थापित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लिए गए किसान हित में निर्णय किसानों को काफी हद तक फायदा पहुंचाने में मदद करेंगे।

Ad