पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी का कहना है कि पराली की समस्या के प्रति किसानों को जागरुक करने की आवश्यकता है। साथ ही मुख्यमंत्री ने त्योहारों के चलते जहरीले व मिलावटी दूध और अन्य खाद्य पदार्थों पर सख्ती के भी निर्देश दिए हैं। त्यौहार के समय खाद्य पदार्थों की मांग में अत्यधिक वृद्धि होती है, इसलिए धन के लालच में लोग मिलावटी सामग्री बहुत बड़ी मात्रा में बेचते हैं जो मानव जीवन के लिए बेहद हानिकारक एवं चिंता का विषय है।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज चंडीगढ़ में राज्य सरकार के प्रशासनिक सचिवों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये बोला है कि बिना किसी देरी के किसानों के अनाज की खरीद और ढुलाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि राज्य भर की मंडियों में लगभग 50 लाख मीट्रिक टन धान की फसल पहुँच चुकी है एवं किसानों को 7307.93 करोड़ रुपए की धनराशि दे दी गई है साथ ही किसानों की बिना किसी दिक्कत के खरीद को संपन्न किया जायेगा।
ये भी पढ़ें: पराली प्रदूषण से लड़ने के लिए पंजाब और दिल्ली की राज्य सरकार एकजुट हुई