यूपी के किसानों के लिए फिर शुरू हुई सोलर पम्प वितरण योजना

Published on: 18-Oct-2022

पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को अनुदान पर मिल रहीं हैं सोलर पम्प

लोकेन्द्र नरवार लखनऊ। उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर से पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पम्प वितरण योजना शुरू कर दी है। 20 अक्तूबर से शुरू होने जा रही इस योजना में किसानों को 70 से 80 फीसदी अनुदान पर सोलर पम्प वितरण किए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं।

इन तारीखों में शुरू हो रही है योजना :

1- सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, अयोध्या, लखनऊ व गोरखपुर मंडलों के किसान 20 अक्तूबर से आवदेन कर सकते हैं। 2- आगरा, बरेली, मुरादाबाद, देवीपाटन, आजमगढ एवं बस्ती मंडलों के किसान 21 अक्तूबर से आवदेन कर सकते हैं। 3- कानपुर, प्रयागराज, झांसी, चित्रकूट, वाराणसी एवं मिर्जापुर मंडलों के किसान 22 अक्तूबर से आवदेन कर सकते हैं। सभी आवदेन ऑनलाइन होंगे।

सोलर पम्प का प्रकार एवं क्षमता :

  • 2 एचपी डीसी सर्फेन्स
  • 2 एचपी एसी सर्फेन्स
  • 2 एचपी डीसी सबमर्सिबल
  • 2 एचपी एसी सबमर्सिबल
  • 3 एचपी डीसी सबमर्सिबल
  • 3 एचपी एसी सबमर्सिबल
  • 5 एचपी एसी सबमर्सिबल
  • 7.5 एचपी एसी सबमर्सिबल
  • 10 एचपी एसी सबमर्सिबल


ये भी पढ़ें: पीएम कुसुम योजना में पंजीकरण करने का दावा कर रहीं फर्जी वेबसाइट : नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की एडवाइजरी

इस तरह मिलेगा किसानों को कुसुम योजना का लाभ :

1- प्रदेश के सभी किसान अपने अपने मंडल की तिथियों के हिसाब से यूपी सरकार की वेबसाइट http://upagriculture.com पर जाकर अपना पंजीकरण कराएं। 2- सभी जिलों में लक्ष्य के अनुरूप 200 फीसदी तक पहले आओ-पहले सोलर पम्प पाओ के तहत अनुदान मिलेगा। 3- सबसे पहले प्रतीक्षा सूची को वरीयता दी जाएगी। 4- ऑनलाइन टोकन जनरेट होने के बाद किसान को किसी भी भारतीय बैंक में जाकर चालान के जरिए अपना कृषक अंश जमा करना होगा। 5- इस योजना में शामिल होने से पहले किसान के पास बोरिंग होना अनिवार्य है, जो स्वंय किसान की जिम्मेदारी होगी। ----- लोकेन्द्र नरवार

Ad