Ad

मथुरा जनपद में बंद पड़ी छाता चीनी मिल को योगी सरकार ने फिर से शुरू किया

Published on: 02-Jul-2023

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मथुरा जनपद की बंद पड़ी छाता चीनी मिल की भूमि पर 3000 टीडीसी क्षमता की नई चीनी मिल और 60 केएलपीडी क्षमता की आसवानी एवं लॉजिस्टिक हब वेयरहाउसिंग कंपलेक्स की स्थापना के लिए गन्ना एवं चीनी मिल विभाग द्वारा प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। बतादें कि मथुरा की बंद पड़ी इस चीनी मिल की स्थापना से चीनी मिल क्षेत्र का चहुँमुखी विकास के साथ-साथ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार का सृजन भी होगा। साथ ही, इससे प्रदेश की आर्थिक उन्नति को भी बल मिलेगा। प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया कि चीनी मिल एवं आसमानी प्लांट तथा अन्य परियोजनाओं के संचालन हेतु जनशक्ति का नियोजन भी किया जाएगा। गन्ना मंत्री ने कहा है, कि इस बंद पड़ी चीनी मिल की जमीन पर पूर्व में प्रस्ताव किया गया था। यह भी पढ़ें: भारत द्वारा चीनी निर्यात पर प्रतिबन्ध से कई सारे शक्तिशाली देशों में चीनी उत्पाद हुए महंगे

नवीन चीनी मिल की स्थापना बंद पड़ी मिल की जगह पर ही होगी

चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया प्रस्तावित परियोजना वर्तमान में उपलब्ध नवीनतम तकनीकी पर आधारित है। जिसके अंतर्गत उच्च दबाव के बायलर, नया दक्ष मिलिंग प्लांट, इंसीडेंटल कोजनरेशन हेतु उपयुक्त टर्बो जनरेटिंग सेट, ब्वॉयलिंग हाउस में उच्च क्षमता वाली मशीनरी की स्थापना एवं वी-हैवी शिरे से इथेनॉल की पैदावार के लिए 60 के.एल.पी.डी क्षमता की आसवानी तथा लॉजिस्टिक हब वेयरहाउसिंग कांप्लेक्स की स्थापना हेतु राष्ट्रीय सहकारी शक्कर कारखाना संघ लिमिटेड नई दिल्ली से डीपीआर तैयार कराया गया है।

नवीन चीनी मिल से रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे

मथुरा के छाता में बंद पड़ी चीनी मिल के स्थान पर नवीन चीनी मिल के चालू होने से रोजगार के दरवाजे खुलेंगे। चीनी मिल और विभागों के नियंत्रण समन्वय एवं पर्यवेक्षण के लिए केंद्रीकृत वेतनमान समूह 'क' व 'ख' अधिकारियों की तैनाती वर्तमान में कार्यरत अधिकारियों की उपलब्धता /पदोन्नति/ प्रतिनियुक्ति /संविदा के माध्यम से की जाएगी। प्रशासन, लेखा ,लैब ,विक्रय, क्राइम ऑफिस, स्टोर ,विधि में वेज बोर्ड वेतनमान के समरूप पदों पर आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से कर्मियों को संविदा पर तैनात करने का कार्य भी होगा। यह भी पढ़ें: चीनी के मुख्य स्त्रोत गन्ने की फसल से लाभ

नवीन चीनी मिल स्थापना से लाखों किसान होंगे लाभांवित

गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया है, कि मथुरा की बंद पड़ी छाता चीनी मिल और विवादित भूमि पर 300 टीडीसी क्षमता की नई चीनी मिल 60 केएलपीजी क्षमता की आसवनी एवं लॉजिस्टिक हब वेयरहाउसिंग कंपलेक्स की स्थापना होनी है। चीनी मिल से जुड़ी परियोजना की प्रस्तावित लागत 47846.85 लाख के सापेक्ष प्रयोजना रचना एवं मूल्यांकन प्रभाग द्वारा परीक्षण करते हुए पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड की बैठक में विचार के लिए प्रस्तुत किया गया। 21 मार्च 2023 को पीआईबी की संपन्न हुई बैठक में विचार विमर्श के पश्चात परियोजना को 46129.96 लाख के खर्च पर संस्तुति करने हेतु निर्देश दिए गए। यह चीनी मिल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर छाता रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर मौजूद है। साथ ही, इस मिल के समीप 43.3 हेक्टेयर रकबे की जमीन भी उपलब्ध है। साथ ही, इससे 10 लाख किसानों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा और हजार से अधिक युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा। साथ ही, व्यापार में इजाफा होगा।

Ad