एग्रीकल्चर के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए सरकार के द्वारा नई-नई योजनाओं व नई-नई तकनीकों के साथ खेती करने के लिए किसानों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सब्सिडी के साथ-साथ लगातार प्रशिक्षण दे रही है। भारत देश के सभी स्टेट एग्रीकल्चर ग्रोथ पर लगातार काम कर रहे हैं, विदेशी कंपनियां भी अब देश में निवेश करने के लिए आगे आ रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार भी कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए और संभव कदम उठा रही है। उत्तर प्रदेश की सरकार का कृषि क्षेत्र में जागरूकता को देखते हुए विदेशी कंपनियां निवेश करने के लिए दिलचस्पी दिखा रही है। जिस तरह से पहले के मुकाबले गेहूं, मक्का, दलहन और तिलहन का रकबा उत्तर प्रदेश स्टेट में बढ़ रहा है, उसको देखते हुए विदेशी कंपनियां अब निवेश करने के लिए आगे आ रही हैं। जीआइएस-2023 की नोडल एजेंसी इंवेस्ट यूपी के अनुसार एग्रीकल्चर समेत 9 सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकन कंपनियों के निवेश पर ध्यान दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने अमेरिकन कंपनियों को निवेश करने के लिए न्योता भेजा है।