इस योजना के तहत किसानों का कुछ ही माह में पैसा दोगुना हो जाएगा

Published on: 31-Aug-2023

किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत किसानों का पैसा कुछ ही माह में दोगुना हो जाएगा। योजना का फायदा लेने के लिए किसान भाई अपने आसपास के पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। अगर आप किसान होते हुए भी निवेश नहीं कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है। सरकार की तरफ से एक ऐसी योजना जारी की गई है, जिसमें आपको निवेश करने पर अच्छा-खासा मुनाफा होने वाला है। पोस्ट ऑफिस विभाग ने किसानों के लिए किसान विकास पत्र योजना जारी की है, इस योजना में निवेश करने पर आपको मोटा रिटर्न मिलेगा। बतादें, कि इस योजना पर मिलने वाली ब्याज दर को सरकार ने बढ़ाया है। योजना के अंतर्गत निवेश करने पर किसानों को 7.5 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी।

Ad

किसानों को मजबूत बनाने के लिए योजना जारी की गई है

इस योजना की शुरुआत सरकार की ओर से आर्थिक रूप से किसानों को सशक्त बनाने के लिए की है। यह एक प्रकार की एकमुश्त निवेश योजना है। इस योजना में किसान को एक बार ही धनराशि जमा करनी पड़ती है। योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है, कि निर्धारित वक्त के अंतर्गत ही किसानों का पैसा दोगुना हो जाएगा। योजना के अंतर्गत धनराशि 120 महीनों की जगह 115 महीनों में ही दोगुनी हो जाएगी। यह भी पढ़ें: ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान जारी, किसानों को होगा फायदा

योजना से जुड़ी जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि केंद्र सरकार की तरफ से एक अप्रैल को किसान विकास पत्र पर मिलने वाली निवेश दर को 7.2% से बढ़ाकर 7.5 % सालाना कर दिया गया है। वर्तमान में योजना के अंतर्गत आवेदन करने वालों का पैसा 115 महीने में ही दोगुना हो जाएगा। सरकार ने मैच्योरिटी के वक्त को भी कम कर दिया है, जो कि पूर्व में 123 महीने था। परंतु, फिलहाल 120 माह ही है। इस योजना का संचालन भारत भर के समस्त डाक घरों व बड़े बैंकों में किया जा रहा है। यदि किसान इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो वह डाकघर में जाकर अधिकारियों से बात कर सकते हैं. किसान भाई इस योजना में कम से कम एक हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं. बताते चलें कि अधिकतम अकाउंट के लिए अभी कोई लिमिट तय नहीं की गई है। यह भी पढ़ें: इस राज्य सरकार ने किसान हित में देवारण्य योजना जारी की है

योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत किसान के घर का कोई भी सदस्य अपना खाता खुलवा सकता है। योजना का फायदा लेने के लिए उम्मीदवार को डाक घर जाकर अधिकारी से बात करनी पड़ेगी। साथ ही, फॉर्म भी भरना पड़ेगा। खाता खुलने के साथ ही आवेदक को किसान विकास पत्र का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए जाते वक्त आवेदक अपने साथ आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म जैसे आवश्यक दस्तावेज अवश्य लेकर जाएं। इस दौरान उम्मीदवार अपना फोन भी अपने साथ ही ले जाएं।

Ad