Ad

Kubota Corp की इक्विटी हिस्सेदारी बढ़कर हुई 44.8%, Escorts लिमिटेड का नाम अब हुआ Escorts Kubota Limited

Published on: 10-Jun-2022

Escorts लिमिटेड का अब नाम बदल गया है। कंपनी ने अपना नाम ‘Escorts Limited’ से बदलकर ‘Escorts Kubota Limited’ रखने के लिए ज़रूरी अनुमोदन प्राप्त कर लिए हैं। इस तरह से कंपनी का नाम 9 जून 2022 से बदल गया है। Escorts और जापान की कंपनी Kubota कॉर्पोरेशन ने अपनी पार्टनरशिप को और मजबूत करते हुए, कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अपने विजन को और भी बल प्रदान किया है। Kubota ने Escorts कंपनी में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी 44.8 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। इसके लिए उन्होंने कंपनी की नई इक्विटी हिस्सेदारी को सब्सक्राइब किया और Escorts के हिस्सेदारों को ओपन ऑफर दिया। इस तरह से Kubota कॉर्पोरेशन मौजूदा प्रमोटरों के साथ कंपनी की ज्वाइंट प्रमोटर बन गई है। नंदा फैमिली जिनकी कंपनी में शेयरहोल्डिंग पहले जितनी ही है, वह कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पहले की तरह बने रहेंगे।

ये भी पढ़े: किसान और उसकी जरूरतें: अच्छे Tractor से खेती मतलब खेत के साथ किसान का भी विकास

पार्टनरशिप के बारे में जानकारी देते हुए निखिल नंदा ने कहा, "Escorts Kubota लिमिटेड में हमारी Kubota के साथ पार्टनरशिप का सभी स्टेकहोल्डर और इन्वेस्टर्स ने स्वागत किया है। उसके बाद प्रक्रिया काफी आसान रही। यह एक सही वक्त है जब हम वैश्विक होते हुए भारत के साथ दुनिया में फूड सिक्योरिटी और कृषि में अपना योगदान दे सकें।" युइची किताओ, अध्यक्ष और प्रतिनिधि निदेशक, Kubota, जापान ने कहा, “हम एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के साथ खासतौर पर उस वक्त साझेदारी करके बहुत खुश हैं, जब हम आपस में मिलकर दुनियाभर में फार्म मैकेनाइजेशन को बेहतर तरीके से उपलब्ध करा सकते हैं और फूड सिक्योरिटी के साथ खेती में पैदावार बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

ये भी पढ़े: खेती करो या उठाओ भार,एस्कॉर्टस ट्रैक्टर(Escort Tractor) रहे हमेशा तैयार

एस्कॉर्ट्स भारत के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है, जो कृषि मशीनरी, सामग्री हैंडलिंग, निर्माण उपकरण और रेलवे उपकरण में काम कर रहा है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरण, रेलवे प्रौद्योगिकी के आधुनिकीकरण और भारतीय निर्माण के परिवर्तन में क्रांति का नेतृत्व करके ग्रामीण और शहरी भारत में जीवन को बदलने का प्रयास करता है। Kubota Corp एक वैश्विक निर्माण कंपनी है, जो विश्वव्यापी नेटवर्क के साथ कृषि, जल और जीवित पर्यावरण उत्पादों में विशेषज्ञता रखती है, जो 100 से अधिक देशों में फैली हुई है।

Ad