Ad

Massey Ferguson 7052 L: किसानों के लिए कंपनी की नई पेशकश

Published on: 18-Jul-2024
Updated on: 18-Jul-2024

मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर भारत के किसानों की पहली पसंद है कंपनी किसानों की जरुरत के हिसाब से ट्रैक्टरो का निर्माण करती है। इस कंपनी के ट्रैक्टर किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय है।

मैसी के ट्रैक्टर खेतों में जबरदस्त काम करने के कारण मशहूर है, कंपनी समय समय पर नए ट्रैक्टरो का निर्माण करती रहती है, इसकी कड़ी ने कंपनी ने किसानों के लिए Massey Ferguson 7052 L ट्रैक्टर लांच किया है।

इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानेंगे।

मैसी फर्ग्यूसन 7052 L की इंजन पावर

  • इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करें तो इस ट्रैक्टर में 48 hp का Simpson S337.1 T III A इंजन दिया है।
  • इसके इंजन में कंपनी ने 4 सिलिंडर प्रदान किए है साथ ही इसकी क्यूबिक कैपेसिटी 2190 cc है।
  • ट्रैक्टर में PFR type का Fuel Injection Pump आपको मिलता है।
  • इसी के साथ नीचे की तरफ इंजन आयल फ़िल्टर देखने को मिलता है।
  • डीजल से पानी की मात्रा को अलग करने के लिए कंपनी ने इस ट्रैक्टर में वाटर सेपरेटर भी प्रदान किया है।
  • वाटर सेपरेटर के पीछे dual डीज़ल स्पिन फ़िल्टर दिए गए है जो की डीज़ल की सफाई के लिए बहतरीन कार्य करते है।

ये भी पढ़ें: मैसी फर्ग्यूसन 254 डायनास्मार्ट - अद्भुत फीचर्स वाला ट्रैक्टर

मैसी फर्ग्यूसन 7052 L ट्रैक्टर की विशेषताएँ 

  • इस ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में आपको 8 फॉरवर्ड + 8 रिवर्स गियर्स मिलते है और ट्रैक्टर में Synchro Mesh Transmission Type आपको मिल जाता है जिससे की ट्रैक्टर में अच्छा नियंत्रण प्राप्त होता है।
  • ट्रैक्टर को नियंत्रण करने के लिए Oil immersed ब्रेक्स इस ट्रैक्टर में दिए गए है, साथ ही पावर स्टीयरिंग के साथ में ये ट्रैक्टर आता है।
  • इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 41.28 Hp है इसी के साथ ट्रैक्टर में ग्राउंड स्पीड पीटीओ दी गयी है जो की 540/750 आरपीएम स्पीड पर चलता है। मल्टीस्पीड और लाइव स्पीड पीटीओ का ऑप्शन इस ट्रैक्टर में आपको देखने को मिलता है।
  • इसके हाइड्रोलिक्स के लिंक्स की बात करें तो इस ट्रैक्टर में आपको stabilizer चैक चैन वाला दिया गया है। ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1300 किलोग्राम है। 
  • ट्रैक्टर में ड्राफ्ट, पोजीशन और response कण्ट्रोल के भी पॉइंट्स दिए गए है। 
  • ट्रैक्टर में 8 x 18 (20.32 cm x 45.72 cm) फ्रंट टायर आपको मिल जाते है इसके अलावा 13.6 x 28 (34.54 cm x 71.12 cm) Rear टायर भी इस ट्रेक्टर में आपको मिल जाते है।
  • इस ट्रैक्टर में 50 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिए गया है जिससे लंबे समय तक खेतों पर जुताई की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: मैसी फर्ग्यूसन 244 डायनाट्रैक - भारतीय किसानों की पहली पसंद

मैसी फर्ग्यूसन 7052 L ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

अभी मैसी फर्ग्यूसन 7052 L ट्रैक्टर की कीमत को कंपनी ने सार्वजनिक नहीं किया है। अगर आप इस ट्रैक्टर की कीमत के बारे में जानना चाहते है तो Merikheti से सम्पर्क कर सकते है।

Ad