Ad

सोनालिका ने वित्त वर्ष'23 के 8 माह में 1 लाख ट्रैक्टर बेचे और 11.2% YTD वृद्धि के साथ उद्योग की वृद्धि (8.8% अनुमानित) को पीछे छोड़ नया रिकॉर्ड बना कीर्तिमान स्थापित किया है।

Published on: 15-Dec-2022

सोनालिका ब्रांड कृषि जगत में अपनी बेहतर पहचान और पकड़ रखता है। सोनालिका ने वित्त वर्ष'23 के मात्र 8 माह में तीव्रता से 1 लाख ट्रैक्टर बेचकर रिकॉर्ड बना लिया है, 11.2% YTD बढ़ोत्तरी सहित उद्योग की वृद्धि (8.8% अनुमानित) को पीछे छोड़ दिया। विश्व के सबसे बड़े ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट द्वारा संचालित, भारत से प्रथम श्रेणी ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स द्वारा मात्र FY'23 के सिर्फ 8 माह (अप्रैल-नवंबर'22) में तीव्रता से वृद्धि करते हुए 1 लाख ट्रैक्टर बेचकर के नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। जिसमें 11.2% YTD वृद्धि दर शम्मिलित है और इसके अलावा उद्योग वृद्धि (अनुमानित 8.8%) से भी आगे हो गया है। नई दिल्ली, 8 दिसंबर 2022 भारत से सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड, सोनालिका ट्रैक्टर्स (Sonalika Tractors) सदैव स्वयं की उन्नत व उच्चस्तरीय तकनीक से युक्त ट्रैक्टर्स द्वारा बेजोड़ प्रदर्शन हेतु बेहद प्रसिद्ध है। अपने क्षेत्र केंद्रित दृष्टिकोण के आधार पर, सोनालिका ट्रैक्टर्स द्वारा स्वयं सबसे तीव्र 1 लाख ट्रैक्टर बिक्री का मुकाम वित्त वर्ष’23 में केवल 8 माह (अप्रैल - नवंबर'22) में पार कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इसमें अप्रैल-नवंबर 22 के चलते रिकॉर्ड की गई 11.2% की YTD बढ़ोत्तरी उद्योग की वृद्धि (अनुमानित 8.8% YTD) को पार कर गयी है। साल दर साल स्वयं बिक्री प्रदर्शन को तीव्रता से वृद्धि करते हुए, सोनालिका पूर्व के 6 वर्षों से (FY'18 - FY'23) प्रतिवर्ष 1 लाख से अधिक ट्रैक्टर्स की बिक्री कर रहा है।

ये भी पढ़ें:
 सोनालिका ने अक्टूबर’22 में 20,000 ट्रैक्टरों की अब तक की सबसे अधिक डिलीवरी की दर्ज सोनालिका ट्रैक्टर्स ने वित्त वर्ष'18 में 12 महीनों में पहली बार 1 लाख ट्रैक्टर विक्रय कर आश्चर्यजनक उपलब्धि हासिल की थी। टीम की बेहतरीन योजनाएं एवं अनुकूलित उत्पाद पोर्टफोलियो द्वारा कंपनी को वित्त वर्ष रिकॉर्ड मे सुधार लाने हेतु समर्थ किया है। यह सोनालिका कंपनी की सही दिशा में रणनीतिक पहल होने का प्रमाण प्रस्तुत करता है। बतादें कि सोनालिका स्वयं के बेहतरीन उत्पाद अथवा सेवा सोनालिका हर कदम पर अपने दृण संकल्प पर ध्यान केंद्रित करते हुए लाभकारी कृषि समृद्धि सुनिश्चित करता है। सोनालिका के बेहतरीन प्रदर्शन पर अपने विचार साझा करते हुए, श्री रमन मित्तल, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, ने कहा, “मुझे यह साझा करते हुए अत्यंत खुशी महसूस हो रही है, कि हमने सर्वाधिक तीव्र 1 लाख ट्रैक्टर विक्रय को मात्र 8 माह में ही हाँसिल कर लिया है। हमारी बाजार में बेहतर पकड़ एवं किसान के साथ बेहद अच्छे लगाव व जुड़ाव के जरिये हमने ये उपलब्धि प्राप्त की है | एक वक्त में 50,000 ट्रैक्टर विक्रय लक्ष्य साधने से लेकर पिछले 6 वर्षों से निरंतर 1 लाख ट्रैक्टर से अधिक विक्रय का लक्ष्य प्राप्त करना इस बात का प्रमाण देता है, कि हम अपने वादों को देश विदेश में पूर्ण कर रहे हैं। किसान निरंतर कृषि मशीनीकरण द्वारा बेहतरीन उत्पादन एवं आमंदनी में बढ़ोत्तरी की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जिससे ट्रैक्टर विक्रय आज सिर्फ त्योहारी मौसम तक ही सीमित नहीं है। हम स्वयं के ग्राहकों के अटूट विश्वास हेतु आभारी हैं, इससे आगे भी हम विश्वभर के किसानों हेतु अपनी प्रतिबद्धताओं को पूर्ण करते रहेंगे।"

Ad