Ad

इस राज्य ने कृषि से स्नातक की पढ़ाई करने वाली छात्राओं की प्रोत्साहन धनराशि को किया तीन गुना

Published on: 14-May-2023

राजस्थान सरकार लगातार किसानों के हित में बड़े कदम उठाते आ रही है। राज्य की छात्राओं के लिए भी राजस्थान सरकार की तरफ से एक योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत छात्राओं को यह पैसा राजस्थान युवा कृषक कौशल व क्षमता संवर्धन मिशन के तहत दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य ही है छात्राओं को खेती-किसानी की ओर प्रोत्साहित करना। इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के इस जमाने में लोग खेती किसानी की पढ़ाई करना भूल गए हैं। परंतु, वर्तमान में सरकारें इस पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक, कृषि की पढ़ाई को लोगों के बीच लोकप्रिय करने के लिए विभिन्न योजनाएं लेकर आ रही हैं। राजस्थान की सरकार द्वारा भी बेटियों को कृषि की पढ़ाई की ओर प्रोत्साहित करने के लिए कुछ ऐसा ही किया गया है। दरअसल, राजस्थान सरकार द्वारा कृषि विषय से पढ़ाई करने वाली लड़कियों को मिलने वाली प्रोत्साहन धनराशि में तीन गुना तक वृद्धि की है।

अब किसको कितनी धनराशि मिलेगी

राजस्थान सरकार की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक, अब जो लड़कियां 11वीं, 12वीं, एमएससी और पीएचडी में कृषि का चयन करेंगी। उनको अच्छी खासी प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि राजस्थान सरकार की तरफ से कृषि में ग्रेजुएशन करने वाली लड़कियों के लिए प्रोत्साहन धनराशि को दोगुना कर दिया गया है। मतलब, कि अब उनको 12 हजार रुपये के स्थान पर 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। तो उधर 11वीं और 12वीं में कृषि की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को फिलहाल सरकार की तरफ से 15 हजार रुपये प्रदान किए जाऐंगे। साथ ही, एमएससी में दाखिला लेने वाली छात्राओं को 40 हजार रुपये मिलेंगे। जो कि पूर्व में मात्र 15 हजार रुपये ही थी। ये भी पढ़े: सरकार किसान बेटियों को देगी हर साल 40,000 की धनराशि अनुदान स्वरूप दी जाएगी

इसके अंतर्गत कितने रूपये प्रदान किए जाएंगे

राजस्थान सरकार की ओर से छात्राओं को यह धनराशि राजस्थान युवा कृषक कौशल व क्षमता संवर्धन मिशन के अंतर्गत दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य ही छात्राओं को कृषि की ओर प्रोत्साहित करना है। दरअसल, अब तक सफल किसानों में पुरुषों का नाम अधिक आता है। दरअसल, राजस्थान सरकार का यह मानना है, कि राज्य की लड़कियां भी खेती किसानी में अग्रसर होंगी। वह प्रसिद्धि के साथ-साथ धन भी कमाएं। आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस समय राजस्थान के विभिन्न मान्यता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में कृषकों की पढ़ाई हो रही है।

योजना का फायदा कैसे प्राप्त किया जाए

राज्य की जो भी छात्राएं इस योजना का फायदा उठाना चाहती हैं, उन्हें राज किसान साथी पोर्टल या ई-मित्र के जरिए से आवेदन करना होता है। इस योजना का फायदा लेने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। इन दस्तावेजों में मूल निवास प्रमाण पत्र एवं विगत वर्ष की मार्कशीट बेहद आवश्यक है। कृषि विभाग की तरफ से इस योजना हेतु प्रतिवर्ष पंजीयन होता है।

Ad