Ad

छुट्टा गौवंश से परेशान किसान ने अपनी सात बीघा भूमि में खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर

Published on: 12-Mar-2023

उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत आने वाले बिजनौर जनपद में आवारा पशुओं से दुखी होकर एक किसान ने खेत में खड़ी गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। कहा गया है, कि ग्रामीण एवं किसान छुट्टा गोवंश से बेहद दुखी हैं। इसी कारण किसान ने अपने खेत में खड़ी फसल को जोत डाला।

किसान सुनील कुमार ने सात बीघा में खड़ी फसल को उजाड़ा

बिजनौर के गंज दारानगर में निराश्रित पशुओं से परेशान किसान ने गेहूं की फसल जोत डाली। जानकारी के अनुसार गांव शांहपुर में एक किसान ने अपने करीब सात बीघा गेहूं की फसल ट्रैक्टर से जोत डाली। किसान सुनील कुमार का आरोप है कि छुट्टा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। इसीलिए उसने अपनी गेहूं की खड़ी-फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया।

बिजनौर के ग्राम शाहपुर में हुई यह घटना

ग्राम शाहपुर निवासी सुनील कुमार ने सात बीघा गेहूं की फसल आवारा पशु से हताश होकर फसल जोत डाली। पशु गेहूं की फसल को काफी प्रभावित कर रहे हैं। किसान पूरी-पूरी रात जागकर फसल की निगरानी करते रहे हैं एवं निराश्रित पशुओं को खेतों से भगाते हैं। इसके उपरांत आवारा पशुओं ने गेहूं की फसल को काफी हानि पहुंचाई है। इससे हताश होकर किसान सुनील कुमार ने मंगलवार को सात बीघे में गेहूं की फसल को जोत दिया है।

ये भी पढ़ें:
गेहूं की फसल में पत्तियों का पीलापन कर रहा है किसानों को परेशान; जाने क्या है वजह
क्षेत्र में भारी तादात में पशु घूम रहे हैं, जो फसल को काफी हानि पहुंचा रहे हैं। जब तक आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में नहीं पहुँचाया जाता, तब तक फसल की सुरक्षा करना काफी दुर्लभ सा काम हो गया है। किसानों ने आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भेजने की मांग जाहिर की है।

योगी सरकार का निराश्रित गौवंश के लिए क्या कर रही है

हालाँकि, राज्य सरकार गौवंश के बेहतर प्रबंधन के लिए कई सारे अहम कदम उठा रही है। योगी सरकार गौ-आधारित कृषि को प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही है। जिसके लिए राज्य सरकार ने काफी मोटी धनराशि आवंटित की है। साथ ही, तारबंदी कराने के लिए भी किसानों को अनुदान भी मुहैय्या कराया जाता है।

Ad