Ad

यूपी सरकार ने बीज पर बढ़ाया अनुदान

Published on: 17-Aug-2021

उत्तर प्रदेश के किसानों को बीज पर मिलने वाले अनुदान को योगी सरकार ने बढ़ा दिया है। अब यहां भी किसानों को केन्द्रीय योजनाओं के बराबर अनुदान मिल पाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमडलीय बैठक में इस पर मुहर लग गई है। विदित हो कि उत्तर प्रदेश में धान पर 250 व गेहूं के बीज पर 400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से विशेष अनुदान दिया जाएगा। किसानों को यह लाभ इसी वित्तीय वर्ष से दिया जाना है। देखना यह है कि धान के बीज पर अनुदान का लाभ किसानों को दोबारा कैसे मिलेगा। किसान धान का बीज खरीद चुके हैं और अनुदान की राशि उनके खाते में भेजी जा चुकी है। यह आदेश आगे के लिए भी जारी रहेंगे। इस पहल के बाद किसानों को केन्द्रीय योजनाओं के बाराबर अनुदान मिल पाएगा। यूपी के किसानों को केन्द्र सरकार की योजनाओं के बराबर अनुदान नहीं मिल रहा था। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, एकीकृत धान्य विकास कार्यक्रम आदि योजनाओं के तहत किसानों को धान व गेेहूं के बीज पर मूल्य का 50 प्रतिशत व अधिकतम 2000 रुपए प्रति कुंतल में जो भी कम हो अनुदान अनुमन्य होगा। बीज ग्राम योजना के तहत बीज पर कम अनुदान दिए जाने के कारण इस ओर किसानों का रुझान कम रहता था। अनुदान बढ़ने से अब किसान इस ओर आकर्षित होंगे। इससे उन्नत श्रेणी का बीज उन तक पहुंचेगा और वह अच्छा उत्पादन ले सकेेंगे। सरकार का प्रयास किसानों तक ज्यादा से ज्यादा उन्न्त किस्मों का बीज सस्ती दर पर पहुंचाना है। ताकि किसान इनका उपयोग करें और अच्छा उत्पादन ले सकें।

Ad