Published on: 30-Nov-2022
बतादें कि मौसमिक बदहाली के कारण किसानों की फसल चौपट हो गयी हैं, इस वजह से उनको फिलहाल सर्वाधिक फसल बीमा की आवश्यकता है। लेकिन सरकारों द्वारा ऐसी योजनाओं को समाप्त किया जा रहा है। निरंतर दो सीजन फसलों पर मोसमिक प्रभाव पड़ने की वजह से पैदावार में कमी आयी है। बीते खरीफ सीजन में बदहाल मौसम ने फसल को चौपट किया है और पिछले साल गेंहू की पैदावार में भी कमी आयी थी। ऐसे मोके पर सरकारों का दायित्व बनता है कि वह किसानों की इस संकट की घड़ी में भरपूर सहयोग करें। लेकिन सरकारें किसानों के हित में जारी की गयी बीमा योजनाओं को नकारते हुए उनके
प्रति विपरीत भूमिका निभा रही हैं।
[embed]https://www.youtube.com/watch?v=7Sqo7C2ljF4&t=1s[/embed]
कितने राज्य इससे जुड़े हैं ?
२०१६ में जारी के उपरांत २०१८ के खरीफ सीजन में
प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना यानी पीएमएफबीवाई(PMFBY) के साथ २२ राज्य जुड़ गए थे। लेकिन बीते खरीफ सीजन में योजना के साथ जुड़े रहने वाले राज्य की संख्या घटकर १९ पर आ चुकी है। रबी सीजन के दौरान उसमें अब तक केवल १४ राज्य ही इस योजना के साथ जुड़े हैं।
लघु , सीमांत व ऐसे किसानों के मध्य यह योजना काफी पसंद की जा रही थी, जिन्हें कर्ज मुहैय्या करने में बैंक बहुत परेशान करते हैं। इस योजना के २०१६ में लागू होने के उपरांत इस योजना के साथ जुड़ने वाले ऐसे किसानों का आंकड़ा २८२ प्रतिशत बढ़ा था। लेकिन जैसे-जैसे राज्य सरकारें इस बीमा योजना से बचना चालू कर रही हैं, इसकी वजह से योजना के साथ जुड़े हुए कृषकों की तादात में भी गिरावट आयी है। २०१८ के खरीफ सीजन में प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना के साथ भारत के २.१६ करोड़ किसान सम्मिलित हुए थे। लेकिन बीते खरीफ सीजन के दौरान किसानों की संख्या घटकर १.५३ करोड़ हो चुकी थी।
अगर आप अर्थव्यवस्था से संबंधित खबरों से अवगत होना चाहते हैं, तो मनी९ ऐप डाउनलोड करें। आज का मनीसेंट्रल कार्यक्रम देखें, मनी९ के संपादक अंशुमान तिवारी आर्थिक विषयों पर मनी सेंट्रल कार्यक्रम में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।
क्या है मनी ९ ?
आपको बता दें, कि मनी९ का ओटीटी ऐप अब गूगल प्ले व आईओएस पर उपलब्ध है। मनी९ ऐप पर सात भाषाओं में आपके धन से संबंधित हर बात। यह अपने आप में एक बेहतरीन प्रयोग है। यहां शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, प्रॉपर्टी, टैक्स, आर्थिक नीतियों आदि से संबंधित वो सब जानकारियाँ होती हैं, जो आपकी जेब आपके बजट में अहम भूमिका निभाती हैं। अब प्रतीक्षा किये बिना डाउनलोड कीजिए मनी९ का ऐप व अपनी वित्तीय समझ को विकसित करें क्योंकि मनी९ का कहना है, कि समझ है तो सहज है।