Ad

जानें इंफोसिस की नौकरी छोड़ खेती करने वाले किसान के बारे में

Published on: 05-May-2023

आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं, कि किसान वेंकटसामी विग्नेश को पूर्व से ही खेती का कोई अनुभव नहीं था। इस वजह से घर वालों ने उनके नौकरी छोड़ने के फैसले का विरोध किया था। प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तमन्ना रहती है, कि एक दिन उसको भी नामचीन आईटी कंपनी इंफोसिस में कार्य करने का अवसर मिले। हालाँकि, आज हम आपको ऐसे व्यक्ति से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने खेती करने के लिए इंफोसिस की नौकरी को त्याग दिया। दरअसल, उनके इस कदम से नाखुश परिजनों ने उनका खुलकर विरोध किया। इसके बावजूद भी वह अपने निर्णय पर अड़े रहे और जापान पहुँच कर बैगन की खेती चालू कर दी। न्यूज 18 हिन्दी की खबरों के अनुसार, इस व्यक्ति का नाम वेंकटसामी विग्नेश है जो कि तमिलनाडु के थूथुकुडी जनपद स्थित कोविलपट्टी के निवासी हैं। उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ है, इस वजह से उनका लगाव बचपन से ही खेती के प्रति अधिक रहा था। परंतु, इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण करने के उपरांत उनकी इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनी में नौकरी लग गई। जहां उनका वेतन भी काफी अच्छा-खासा था। इसके चलते साल 2020 में लॉकडाउन लगने के उपरांत वह घर वापिस आ गए। घर आने के उपरांत उन्होंने इंफोसिस की नौकरी छोड़ दी एवं खेती करने का निर्णय लिया।

कम जमीन से भी ज्यादा पैदावार कैसे मिलती है

मुख्य बात यह है, कि वेंकटसामी विग्नेश को पूर्व से ही खेती का कोई अनुभव नहीं था। इस वजह से घर वालों ने भी नौकरी छोड़ने पर उनका खूब विरोध किया था। हालाँकि, वह किसी की कोई बात नहीं माने और नौकरी त्याग कर खेती करने के लिए जापान चले गए। वह जापान में आधुनिक तकनीक से बैगन की खेती कर रहे हैं। साथ ही, उनको बैगन की खेती से मोटी आमदनी भी हो रही है, इससे उनके परिवार वाले भी अब प्रशन्न हैं। विग्नेश के मुताबिक, जापान में खेती लायक जमीन काफी कम है। इस वजह से यहां पर किसान वैज्ञानिक विधि से खेती किया करते हैं। यही कारण है, जो वहां कम जमीन में भी अत्यधिक उत्पादन प्राप्त होता है।

ये भी पढ़ें:
भारत के शिक्षित युवा किसानों को खेती-किसानी की नौकरी करने ले जा रहा है जापान

जापान में भारत की तुलना में खेती करना बेहद आसान है

आपकी जानकारी के लिए बतादें कि वेंकटसामी विग्नेश जापान में जिस स्थान पर कृषि कर रहे हैं, वहां उनको निःशुल्क रहने की व्यवस्था मुहैय्या कराई गई है। उन्होंने बताया है, कि जितनी धनराशि वह नौकरी के माध्यम से कमाते थे, फिलहाल उससे दोगुना आमदनी वह करते हैं। बतादें, कि विग्नेश जापान में फसल की देखरेख करने का कार्य करते हैं। साथ ही, फसल कटाई के उपरांत प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग का कार्य भी वे देखते हैं। विग्नेश के बताने के अनुसार, जापान में खेती-किसानी करना भारत की तुलना में काफी ज्यादा आसान होता है। यदि भारत में भी किसान जापान की भांति ही तकनीकी आधारित खेती करते हैं, तो उनकी आमदनी बढ़ जाएगी। इसके लिए सरकार को पहल करने की अत्यंत आवश्यकता है।

Ad