सर्दियों में बकरियों की देखभाल के 10 मास्टर टिप्स | ठंड में बकरियां स्वस्थ रखें
किसान भाइयों सर्दियों ने दस्तक दे दी है। अब ऐसे में फसलों के साथ साथ पशुपालकों को अपने मवेशियों की भी बेहद देखभाल रखने की जरूरत है।इन 10 सुझावों का पालन करना उनके स्वास्थ्य और उत्पादकता को बरकरार रखने में सहायक सिद्ध होगा।सही पोषण, गर्म आवास और नियमित निगरानी से बकरियां शर्दियों का सामना कर सकती हैं। साथ ही, इससे पशुपालकों को आर्थिक लाभ भी सुनिश्चित होता है।पशुपालकों को तापमान में गिरावट से बढ़ती ठंड के चलते बकरियों के स्वास्थ्य और उत्पादकता के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।ठंड के प्रभाव से बचाव और उत्तम देखभाल के...
15-Dec-2024