कर्ज लेकर घाटे की खेती: किसानों के लिए विनाशकारी चक्र
भारत में कृषि का संकट गहराता जा रहा है। रबी और चालू ज़ायद सीजन में गाजर, टमाटर, फूलगोभी, पत्ता गोभी और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है। किसान मेहनत और पूंजी लगाकर फसल उगाते हैं, लेकिन जब बाजार में उन्हें उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिलता, तो उनकी पूरी मेहनत बेकार चली जाती है। यह स्थिति केवल मौसमी नहीं है, बल्कि कृषि तंत्र में गहरे बैठे आर्थिक असंतुलन को दर्शाती है।क्यों हो रही है सब्जी उत्पादन में हानि?अत्यधिक उत्पादन और गिरती कीमतें – जब किसान किसी एक फसल की खेती...
08-Apr-2025