कालमेघ क्या है और इसका उत्पादन कैसे किया जाता है?
कालमेघ एक प्रमुख औषधीय पौधा है, जिसे आमतौर पर "भुईनीम" और "कडू चिरायता" के नाम से भी जाना जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम Andrographis paniculata है और यह एकेन्थेसी (Acanthaceae) कुल से संबंधित है। यह पौधा सौरसिया चिरायता के समान माना जाता है, जो विशेष रूप से हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है। कालमेघ प्रायः भारत के शुष्क जलवायु वाले जंगलों में स्वाभाविक रूप से उगता है, लेकिन अब इसे व्यावसायिक रूप से भी उगाया जाने लगा है क्योंकि इसकी मांग औषधीय बाजार में तेजी से बढ़ रही है।कालमेघ क्या है? कालमेघ का पौधा सामान्यतः 1 से 3 फीट की ऊंचाई...
17-Apr-2025