Ad

लगातार तीसरे साल झमाझम बारिश के आसार

Published on: 19-Apr-2021

कोरोना की दूसरी लहर ने आम जनता को झकझोर के रख दिया है. इसके साथ-साथ सरकार की भी नींद उडी पड़ी है. कहते हैं ना कि "डूबते को तिनके का सहारा". मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर दी है कि इस बार वर्षा सामान्य रहने की सम्भावना है और पूर्वानुमान के अनुसार वर्षा की अवधि भी लम्बी होगी. इस खबर ने किसानों के साथ साथ सरकार और उद्योग जगत को भी राहत दी है. भारतीय कृषि को मानसूनी खेती कहा जाता है. हमारे देश की खेती मानसून की बारिश पर आधारित है.अगर बारिश अच्छी होती है तो फसल अच्छी होती है और उसका हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर अच्छा असर होता है. मजदूरों को काम मिलता है किसान को फसल अच्छी मिलती है. मौसम विभाग के अनुसार ये तीसरा साल है जब वर्षा सामान्य रहने की सम्भावना है. अभी मौसम विभाग ने मई महीने के लिए अपने पूर्वानुमान दिए हैं. इसी तरह हर महीने का पूर्वानुमान एक महीने पहले ही जारी कर दिया जायेगा. जैसे मई का अप्रैल में, जून का मई में, जुलाई का जून में,अगस्त का जुलाई में,सितम्बर का अगस्त में.

अल नीनो का असर रहेगा कम:

इस बार मानसून के समय अल नीनो का असर भी ना के बराबर रहेगा जिससे मानसून सामान्य रहने के आसार हैं. NBT की खबर के अनुसार एम् राजीवन ( पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव ) "मॉनसून दीर्घावधि औसत का 98 प्रतिशत रहेगा, जो कि सामान्य वर्षा है। यह देश के लिए अच्छी खबर है और इससे कृषि क्षेत्र से अच्छे परिणाम मिलेंगे"।

Ad